#Ramgarh हर्षोल्लास के साथ सुपन समाज ने संत सुपन भगत जी महाराज की जयंती मनाई
समाज के उत्थान और समाज के लोगों को एकजुट करने और शिक्षा को बढ़ावा देने का निर्णय लिया गया।
रामगढ़ : रामगढ़ कैंट हॉस्पिटल ग्राउंड स्तिथ हनुमान मंदिर परिसर में बुधवार की शाम सुपन समाज की ओर से संत सुपन भगत जी जयंती समारोह मनाई गई। समारोह में सुपन डोम समाज कल्याण परिसद के लोगों की खासि भीड़ रही।
कार्यक्रम की अध्यक्षता -गुल चंद राम और संचालन राजेंद्र राम ने किया। बतौर मुख्य अतिथि अनुसूचित जाति उठान परिषद अध्यक्ष राजेंद्र नायक और समाज के कई यह कार्यकर्ता मौजूद थे। इस दौरान समाज के उत्थान पर चर्चा हुई। समाज के लोगों को एकजुट करने और शिक्षा को बढ़ावा देने का निर्णय लिया गया।