Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ पुलिस की त्वरित कार्रवाई से व्यापारियों में हुआ सुरक्षा का माहौल उत्पन्न Nda प्रत्याशी सुनीता चौधरी के साथ दुलमी में हुई घटना पर रजरप्पा थाना में मामला दर्ज! रामगढ़ विधानसभा में 72.22 प्रतिशत मतलब 258393 मतदाताओं ने किया मतदान। रामगढ़ करेगा वोट, 20 नवंबर के नारे से गूंज उठा शहर।l रामगढ़ विधानसभा के निर्देलीय प्रत्याशी पंकज ने जनसंपर्क कर मांगा वोट श्री गुरु नानक देव जी की 556वें जयंती पर रामगढ़ में निकाला भव्य शोभायात्रा जिला प्रशासन रामगढ़ का प्रयास हुआ सफल, बड़कागांव विधानसभा में 68.8 फ़ीसदी हुआ मतदान श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल के बच्चों ने रंगोली बनाकर दिया मतदान का संदेश PCR अध्यक्ष वीरू कुमार ने बीमार पत्रकार चंद्रदीप बक्शी का जाना कुशलक्षेम, किया आर्थिक सहयोग श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव को लेकर दूसरे दिन निकाली गई प्रभात फेरी।

कोहेफ‍िजा में तीन दिन पहले गिरी थी लिफ्ट, बिल्डर समेत तीन के खिलाफ प्रकरण दर्ज

भोपाल। कोहेफिजा इलाके में स्थित नीलगगन अपार्टमेंट में रविवार को लिफ्ट गिरने से सात लोग घायल हो गए थे। पुलिस ने अब इस मामले में जांच के बाद बिल्डर समेत तीन लोगों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया है। लिफ्ट गिरने के मामले में आपराधिक प्रकरण दर्ज किए जाने का संभवत: यह पहला मामला है। पुलिस के मुताबिक जांच के दौरान यह तथ्‍य सामने आया कि बिल्डर को पता था लिफ्ट की क्वालिटी अच्छी नहीं है और उसका मेंटेनेंस भी नहीं किया जा रहा। इसके बावजूद उसने सुधार के कोई उपाय नहीं किए। इसलिए उसे और उसके दो साथियों को इस मामले में आरोपित बनाया गया है।

हम बता दें कि नीलगगन अपार्टमेंट में रहने वाले नरेश इसरानी के घर पर घटना के दिन पूजा रखी गई थी, जिसमें उनके रिश्तेदार और परिजन आए थे। उनके वापस जाते समय लिफ्ट गिर गई थी। जिसमें महिला, बच्चे और बुजुर्ग समेत करीब सात लोग घायल हो गए थे। इस मामले में पुलिस ने उसी दिन मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया था। रहवासियों के बयान भी दर्ज किए गए थे। अब जांच के बाद

मासूम को बचाने में मां के दोनों पैर हो गए थे फ्रेक्चर

इस हादसे में ईदगाह हिल्स निवासी अंजली शर्मा अपनी सास के साथ पहुंची थीं। उनके साथ उनकी डेढ़ साल की भतीजी नायशा भी थी। लिफ्ट गिरते समय अंजली ने बच्ची को बचाने के लिए उसने सीने लगा लिया था। इससे बच्‍ची तो सकुशल बच गई, लेकिन गिरने से अंजली के दोनों पैर फ्रेक्चर हो गए थे। उनके साथ उनकी सास और पांच अन्‍य लोग घायल हुए थे।