आदिबासी कुड़मी समाज का सामाजिक जुड़वाही कार्यक्रम आज
चितरपुर के गावंदेवती टुंगरी मायल के सामुदायिक भवन में आगामी 25 जनवरी को आदिबासी कुड़मी समाज का एक दिवसीय सामाजिक जुड़वाही कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
जिसमे मुख्य रूप से इतिहासकार मानगर दीपक पुनरियार, महासचिव मानगर बैजनाथ महतो प्रदेश, जिला संयोजक निरंजन बसरियार, संरक्षक मानगर मथुरा महतो मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम के माध्यम से सरकार द्वारा 2020-21 में कराये जा रहे जनगणना सम्बंधित जानकारी दी जाएगी। यह जानकारी अध्यक्ष जगेश्वर महतो नागवंशी ने दिया।