भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा का 22 फरवरी से 26 मार्च तक शुरू हो गया है। इस दौरान पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में कांग्रेस विधायक साइकिल से विधानसभा भवन का घेराव करने पहुंचे। लेकिन अधिकतर विधानसभा की चढ़ाई नहीं चढ़ पाए और उन्हें कार में सवार होना पड़ा। कांग्रेस कार्यकर्ता साइकिलें लेकर लौट आए।
जानकारी के मुताबिक, राज्य में पेट्रोल-डीजल की कीमतों के विरोध में सोमवार सुबह 9:30 बजे पीसी शर्मा, जीतू पटवारी, संजय यादव, कुणाल चौधरी समेत अन्य विधायकसा साइकिल चलाकर विधानसभा भवन का घेराव करने निकले थे। लेकिन कुछ ही देर बाद पूर्व मंत्री पीसी शर्मा की सांस फूलने लगी और वे चढ़ाई चढ़ नहीं पाए। चढ़ाई को देखते हुए आखिरकार कार मंगवानी पड़ी और जीतू पटवारी के साथ उन्होंने आगे का रास्ता कार से तय किया।
लांकि कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद, कुणाल चौधरी विधानसभा तक साइकिल से पहुंचे। लेकिन ये दोनों भी चढ़ाई पर अपनी-अपनी साइकिल को धक्का देते दिखे। वहीं पुलिस सख्ती दिखाते हुए बैरिकेड्स लगाकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को विधानसभा नहीं जाने दिया। सिर्फ विधायकों को आगे जाने दिया गया।