भोपाल: प.बंगाल में बीजेपी नेत्री पामेला गोस्वामी के कोकीन के साथ गिरफ्तारी को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के दिग्गज नेता ने बीजेपी पर निशाना साधा है। दिग्विजय सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी को सोचना चाहिए कि क्या ऐसे युवा- युवतियों को पद पर रखना चाहिए या नहीं।
शुक्रवार शाम 100 ग्राम कोकीन के साथ गिरफ्तारी के बाद बीजेपी नेत्री पामेला गोस्वामी चारों तरफ से घिर गई है। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह व कांग्रेस नेता ने ट्वीट करते हुए कहा कि जिस प्रकार से युवा चाहिए या कलाकारों में ज़हरीले नशे का प्रयोग बढ़ रहा है, वह वाकई में चिंताजनक है। ऐसे में बीजेपी को सोचना चाहिए कि ऐसे युवा-युवतियों को पद पर रखना नहीं।
आपको बता दें कि पामेला गोस्वामी को शुक्रवार शाम उनके दोस्त प्रवीर कुमार के साथ 100 ग्राम कोकीन के साथ न्यू अलीपुर इलाके गिरफ्तार किया गया था। दोनों एक ही कार में सवार थे। पामेला प्रदेश भाजपा युवा मोर्चा की पर्यवेक्षक और हुगली जिले की महासचिव है।