Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ में सड़कों पर खुलेआम पशुओं को छोड़ने वाले मालिकों की अब खैर नहीं! बिजुलिया तालाब का होगा सौंदर्यीकरण, विधायक सुनीता चौधरी ने किया शिलान्यास, बोटिंग, सिटिंग, झूले और भ... नशे के सौदागरों के विरुद्ध रामगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 करोड़ से अधिक का गांजा जप्त, एक गिरफ्तार मॉबली*चिंग के खिलाफ भाकपा-माले ने निकाला विरोध मार्च,किया प्रदर्शन छावनी को किसान सब्जी विक्रेताओं को अस्थाई शिफ्ट करवाना पड़ा भारी,हूआ विरोध व गाली- गलौज सूक्ष्म से मध्यम उद्योगों का विकास हीं देश के विकास का उन्नत मार्ग है बाल गोपाल के नए प्रतिष्ठान का रामगढ़ सुभाषचौक गुरुद्वारा के सामने हुआ शुभारंभ I पोड़ा गेट पर गो*लीबारी में दो गिर*फ्तार, पि*स्टल बरामद Ajsu ने सब्जी विक्रेताओं से ठेकेदार द्वारा मासूल वसूले जाने का किया विरोध l सेनेटरी एवं मोटर आइटम्स के शोरूम दीपक एजेंसी का हूआ शुभारंभ

सीधी बस हादसा: सीएम ने RTO को किया सस्पेंड, 6 लोगों की जान बचाने वालों को मिलेगा इनाम

भोपाल: मध्य प्रदेश के सीधी में हुए बस हादसे में 51 मौतों से सारे का सारा मध्य प्रदेश सकते में हैं। बुधवार देर रात सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस हृद्य विधारक घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों से मिलने पहुंचे। जहां परिजनों को ढांढस बंधाया और जिला मुख्यालय सीधी में अधिकारियों की बैठक बुलाई। हादसे के लिए सीधी RTO को जिम्मेदार मानते हुए तत्काल प्रभार से सस्पेंड कर दिया है। वहीं घटनास्थल पर जान की परवाह न करते हुए डूब रहे 6 लोगों की जान बचाने वाले शिवरानी लोनिया व सत्येद्र शर्मा को सरकार की ओर से पुरस्कार दिया जाएगा

बुधवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान सीधी बस हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों से मिलने पहुंचे। इस दौरान भावुक होते हुए उन्होंने कहा घटना हृदय विदारक है। अंदर से व्यथित हूं। घटना को गंभीरता से लिया हूं। जनता को मैं दिनभर से सुन रहा हूं। इसी दौरान उन्होंने तीखें तेवर दिखात सीधी RTO को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।

दरअसल, मृतकों के परिजनों से मुलाकात के बाद अधिकारियों के साथ बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीधी RTO को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया। इसके अलावा MPRDC के अधिकारी जिनकी जिम्मेदारी रोड मेंटेनेंस की थी उन्हें भी तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया गया है।

इसमें MPRDC के डिविजनल मैनेजर, AGM और मैनेजर तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किए गए हैं। वहीं हादसे के दौरान पानी में डूब रहे 6 लोगों की जान बचाने वाली शिवरानी लोनिया व उसके साथियों को सीएम शिवराज ने इनाम देने की घोषणा भी की।