Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ पुलिस की त्वरित कार्रवाई से व्यापारियों में हुआ सुरक्षा का माहौल उत्पन्न Nda प्रत्याशी सुनीता चौधरी के साथ दुलमी में हुई घटना पर रजरप्पा थाना में मामला दर्ज! रामगढ़ विधानसभा में 72.22 प्रतिशत मतलब 258393 मतदाताओं ने किया मतदान। रामगढ़ करेगा वोट, 20 नवंबर के नारे से गूंज उठा शहर।l रामगढ़ विधानसभा के निर्देलीय प्रत्याशी पंकज ने जनसंपर्क कर मांगा वोट श्री गुरु नानक देव जी की 556वें जयंती पर रामगढ़ में निकाला भव्य शोभायात्रा जिला प्रशासन रामगढ़ का प्रयास हुआ सफल, बड़कागांव विधानसभा में 68.8 फ़ीसदी हुआ मतदान श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल के बच्चों ने रंगोली बनाकर दिया मतदान का संदेश PCR अध्यक्ष वीरू कुमार ने बीमार पत्रकार चंद्रदीप बक्शी का जाना कुशलक्षेम, किया आर्थिक सहयोग श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव को लेकर दूसरे दिन निकाली गई प्रभात फेरी।

Chitarpur/ रीजनल कमेटी की बैठक में शामिल होने रवाना

Ramgarh/News lens:सीसीएल कथारा स्थित ऑफिसर्स क्लब में राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ इंटक की सीसीएल रीजनल कमेटी की बैठक आयोजित की गई है।

बैठक में शामिल होने के लिए गुरुवार को रजरप्पा क्षेत्र के संयुक्त सचिव राजेंद्र नाथ चौधरी व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष हाजी अख्तर आजाद के नेतृत्व में रजरप्पा क्षेत्र से दर्जनों कार्यकर्ता रीजनल कमेटी की बैठक में भाग लेने के लिए रवाना हुए। मौके पर राजेन्द्रनाथ चौधरी व हाजी अख्तर आजाद ने बताया कि रीजनल कमेटी की बैठक में बतौर मुख्य अतिथि इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे उपस्थित होंगे। साथ ही रीजनल कमिटी का पूर्ण विस्तार किया जाएगा।

रवाना होने वालों में नंद किशोर दास ,किरण कच्छप,शशिकांत सिंह, संतोष रजक, ननका करमाली, मुख्तार अंसारी, सुंदरलाल करमाली, रविंद्र कुमार, प्रदीप कुमार अग्रवाल, मिनहाज अंसारी, गुलाम हैदर ,आशीष कुमार ,सुधीर कुमार सिंह, मिथिलेश महतो, सोहन महतो ,संजय करमाली, मन भूल महतो, धर्मेंद्र सिंह, शनिचर मांझी, कुर्बान अंसारी, खुर्शीद आलम शामिल है