Logo
ब्रेकिंग
युवा आजसू ने हेमंत सरकार पर उठाए सवाल, कहा मंईयां सम्मान राशि वितरण के लिए बच्चों की पढ़ाई करा दी बा... अमित महतो ने समर्थकों से विचार के उपरांत कांग्रेस जिला महासचिव पद से दिया इस्तीफा, जेबीकेएसएस में जा... छावनी परिषद फुटबॉल मैदान में हुआ जन शिकायत समाधान कार्यक्रम, पुलिस महानिरीक्षक अभियान झारखंड रांची न... ले*वी के लिए ठेकेदारों को धम*की देने वाले पांडे गिरोह के चार अपरा*धी गिर*फ्तार रामगढ़ पुलिस ने लेवी के लिए हमले की योजना बना रहे मुखलाल गंझु को हथियार के साथ किया गिरफ्तार बालू खनिज के अवैध खनन व परिवहन पर 1 हाईवा वाहन को किया गया जब्त, प्राथमिकी दर्ज। जरुरतमंदों व गरीबो के लिए 31 अगस्त से शुरू होगा "खाना बैंक" इनलैंड पॉवर लिमिटेड ने कई विद्यालय को दिए वॉटर प्यूरीफायर, सेनेटरी पैड व लगाए पौधे Congress प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश का जिला अध्यक्ष जोया परवीन ने किया स्वागत Kids world स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी

समोसा उधार लेना पड़ा महंगा, दुकानदार ने 5 रुपये के लिए कर दी हत्या

सिंगरौली: बीते 22 जनवरी को बहरी थाना के तहत सरदा गांव के निवासी मुन्ना तिवारी ने महज एक समोसे के लिए युवक की आंख पर कुल्हाड़ी से प्रहार कर दिया था, जिससे युवक बूरी तरह से घायल हो गया था।

घटना के बाद युवक की आंख फूट गई। घायल युवक राज बहादुर का इलाज जिला अस्पताल में चला लेकिन उसकी आंख की रोशनी वापस नहीं आई। इसके बाद युवक को रीवा गांधी अस्पताल में इलाज के लिए रेफर किया गया। रीवा से युवक को चित्रकूट अस्पताल के लिए रेफर किया गया, लेकिन युवक की तबीयत में सुधार नहीं हुआ।

युवक की रविवार देर रात मौत हो गई। मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने अस्पताल चौराहे के बीच रोड पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया। मृतक के परिजनों की मांग है कि आरोपी के खिलाफ धारा-302 के तहत मामला दर्ज किया जाए। हालांकि आरोपी अभी भी पुलिस के हाछ नहीं चढ़ा है।

बता दें कि युवक ने मुन्ना तिवारी की दुकान से एक समोसा उधार लिया था। 5 रुपये वापस न करने पर मुन्ना तिवारी ने गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी और कुल्हाड़ी से युवक की आंख फोड़ दी।