सिवनी: आदेगांव थाना क्षेत्र के ढाना गांव में आसमानी बिजली गिरने से 13 वर्षीय युवती की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक ढाना गांव की 13 वर्षीय युवती शिवकुमारी पुत्री चन्द्र लाल खेत में काम करने के लिए गई थी। इस दौरान मौसम खराब हो गया। अचानक ही आसमान से युवती पर बिजली गिरी, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि बिजली गिरने से युवती पूरी तरह से झुलस गई थी। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा तैयार कर लड़की शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल लखनादौन भेज दिया है।