इंदौर: खरगोन में रहने वाली एक मां ने पहले अपने दो बच्चो को जहर खिलाया और फिर खुद भी जहर खा लिया। महिला ने उपचार के दौरान खरगोन में दम तोड़ दिया जबकि दो बच्चों को गभीर हालत में उपचार के लिए एमवाय अस्पताल लाया गया। महिला ने ऐसा कदम क्यों उठाया पुलिस इसकी जांच में जुटी है।
घटना खरगोन जिले कि है यह रहने वाली गया बाई ने गुरुवार रात महिला गया बाई ने अपने बच्चे गणेश 7 साल और आशीष 1 साल और फिर खुद भी जहर खा लिया। घर के पास रहने वाले लोग सभी को लेकर खरगोन जिला अस्पताल पहुंचे जहां गया बाई की मौत हो गई जबकि गणेश और आशीष को उपचार के लिए इंदौर एमवाय अस्पताल भेजा गया। फिलहाल दोनो बच्चों का एमवाय अस्पताल में उपचार जारी है जहां दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। महिला ने ऐसा कदम क्यों उठाया है इसका कारण साफ नहीं हो सका है।