उज्जैन: राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया 2 दिवसीय भाजपा प्रशिक्षण में शामिल होने क लिए शुक्रवार सुबह उज्जैन पहुंचे। जहां सबसे पहले भगवान शिव के दर्शनों के लिए महाकाल मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना की। उज्जैन में हो रहे दो दिवसीय प्रशिक्षक वर्ग में मुख्यमंत्री सहित कई बड़े नेता प्रशिक्षण वर्ग में शामिल होंगे।
बता दें कि भाजपा के प्रदेश स्तरीय दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग की शुरुआत शुक्रवार सुबह 11 बजे होगी जिसकी शुरुआत सीएम शिवराज सिंह इंदौर रोड स्थित होटल मित्तल एवेन्यु में करेंगे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा करेंगे। प्रशिक्षण वर्ग में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर रणनीति पर मंथन होगा। साथ ही सत्ता और संगठन के बीच समन्वय को लेकर चर्चा होगी। मुख्यमंत्री प्रशिक्षण वर्ग में दोनों दिन शामिल होंगे।