रामगढ़: पूरे जिले में 18 जनवरी से 17 फरवरी तक की अवधि को 32 वें सड़क सुरक्षा माह के रूप में मनाया जा रहा है। इसी क्रम में बृहस्पतिवार को रामगढ़ अंतर्गत पुनदाग टोल प्लाजा के समीप नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया।
मौके पर डॉ अशीमा तिग्गा एवं डॉ विपुल कुमार द्वारा वाहन चालकों सहित 86 लोगों का नेत्र जांच करते हुए उन्हें चिकित्सा परामर्श उपलब्ध कराया गया। इसके साथ ही सड़क सुरक्षा की टीम के द्वारा सभी को वाहन चलाते वक्त फोन का इस्तेमाल न करने, शराब पीकर गाड़ी न चलाने, हेलमेट तथा सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से प्रयोग करने संबंधित कई महत्वपूर्ण बातों की जानकारी दी गई।