खंडवा। मध्य प्रदेश की जल संरचनाओं के लोकार्पण कार्यक्रम में गुरुवार को खंडवा जिले की पंधाना जनपद पंचायत के किरगांव (डोंगरगांव) की सरपंच रेशम बाई से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संवाद किया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस कार्यक्रम में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर भी शामिल हुए। सभी ने नदी पुनर्जीवन कार्यक्रम के तहत कावेरी नदी के संरक्षण हेतु किए गए कार्यों की सराहना की। रेशम बाई ने बताया कि कोरोना संक्रमण के समय लाकडाउन में 40 से 45 मजदूर गांव वापस लौटे थे। जिन्हें मनरेगा सहित अन्य योजनाओं में रोजगार दिया गया। गांव में बहने वाली कावेरी नदी को पुनर्जीवित करने के लिए बड़ी संख्या में कूप और स्टॉप डेम बनाए गए हैं। जिससे नदी का जलस्तर बढ़ गया है। मुख्यमंत्री ने इस कार्य की सराहना की तथा सरपंच रेशम बाई के आमंत्रण पर जल्द ही गांव आने का आश्वासन दिया तथा साथ में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को भी लाने की बात कही।