Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ में सड़कों पर खुलेआम पशुओं को छोड़ने वाले मालिकों की अब खैर नहीं! बिजुलिया तालाब का होगा सौंदर्यीकरण, विधायक सुनीता चौधरी ने किया शिलान्यास, बोटिंग, सिटिंग, झूले और भ... नशे के सौदागरों के विरुद्ध रामगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 करोड़ से अधिक का गांजा जप्त, एक गिरफ्तार मॉबली*चिंग के खिलाफ भाकपा-माले ने निकाला विरोध मार्च,किया प्रदर्शन छावनी को किसान सब्जी विक्रेताओं को अस्थाई शिफ्ट करवाना पड़ा भारी,हूआ विरोध व गाली- गलौज सूक्ष्म से मध्यम उद्योगों का विकास हीं देश के विकास का उन्नत मार्ग है बाल गोपाल के नए प्रतिष्ठान का रामगढ़ सुभाषचौक गुरुद्वारा के सामने हुआ शुभारंभ I पोड़ा गेट पर गो*लीबारी में दो गिर*फ्तार, पि*स्टल बरामद Ajsu ने सब्जी विक्रेताओं से ठेकेदार द्वारा मासूल वसूले जाने का किया विरोध l सेनेटरी एवं मोटर आइटम्स के शोरूम दीपक एजेंसी का हूआ शुभारंभ

सांसद सिंधिया ने ग्वालियर में हैरिटेज ट्रेन चलाने रेल मंत्री को लिखा पत्र, दिया ये सुझाव

ग्वालियर। सिंधिया रियासत (Scindia State) द्वारा शुरू की गई ग्वालियर की छुक छुक गाड़ी यानि नेरोगेज ट्रेन (Nerogej Train) को नये नाम और नये प्रयोजन के साथ चलाने की मांग राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia)ने की है। उन्होंने रेल मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal)को पत्र लिखकर इस अनुरोध की स्वीकार करने का निवेदन किया है।

राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने रेल मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) को पत्र लिखकर उसमें तीन मांग की हैं। सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने ग्वालियर रेलवे स्टेशन (Gwalior Railway Station) के डिजाइन में बदलाव का अनुरोध किया है। सिंधिया ने लिखा कि ग्वालियर रेलवे स्टेशन की बिल्डिंग हैरिटेज बिल्डिंग (Heritage Building) है। स्टेशन के जीर्णोद्धार के उद्देश्य से 240 करोड़ रुपये की योजना का डिजाइन बनाया गया है। चूंकि बिल्डिंग ऐतिहासिक है इसलिए अनुरोध है कि डिजाइन में ऐसा बदलाव किया जाए कि विरासत और आधुनिक डिजाइन का मिश्रण बना रहे। एक अन्य मांग करते हुए सिंधिया ने लिखा कि मेरे प्रयास से ग्वालियर से श्योपुर नेरोगेज लाइन (Nerogej Line) के स्थान पर ग्वालियर श्योपुर कोटा तक ब्रॉडगेज (Broad gej Line) लाइन की स्वीकृति प्रदान की गई है जिसका कार्य प्रगति पर है मेरा निवेदन है कि इस प्रोजेक्ट के तीव्र क्रियांवयन की योजना बनाएं। क्योंकि इस साल के बजट में अधिक राशि की जरूरत है।

सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने एक और महत्वपूर्ण मांग करते हुए कहा कि जिस नेरोगेज ट्रेन को हटाया गया है वो ग्वालियर आने वाले पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र रही है। अतः मेरा आपसे अनुरोध है कि नेरोगेज ट्रेन (Nerogej Train) को ग्वालियर में हेरिटेज (Heritej Train) ट्रेन के रूप में चालू रखा जाए। पर्यटन विकास की दृष्टि से उसे और अधिक सुविधजनक एवं विकसित कर IRCTC/MPTDC के संयुक्त उपक्रम के रूप में संचालित किया जा सकता है।

MP Breaking News

दरअसल ग्वालियर चंबल अंचल में रेल सेवाएं सिंधिया रियासतकाल में भी थी सिंधिया रेलवे यहाँ नेरोगेज ट्रेन (Nerogej Train) का संचालन करती थी। बाद में भारतीय रेल ने इसकी जिम्मेदारी संभाल ली। तब से नेरोगेज ट्रेन (Nerogej Train) का संचालन जारी है लेकिन पिछले कुछ वर्षों में तकनीकी कारणों और अन्य कई बुनियादी परेशानियों के चलते रेलवे ने नेरोगेज ट्रेन (Nerogej Train) का संचालन बंद कर दिया। जबकि ये ट्रेन ग्वालियर चंबल अंचल के ग्रामीण क्षेत्रों की लाइफ लाइन थी। अब एक बार फिर इसे नये तरीके से चलाने की मांग उठी है। उम्मीद की जा सकती है कि रेलवे इस अनुरोध को स्वीकार करेगा।