गोला: विधायक ममता देवी गोला के लापता मजदूरों के परिजनों से मिलने उनके घर पहुंचीं. परिजनों से मुलाकात कर संवेदना प्रकट किया. इस दौरान परिजनों ने विधायक से अपना दर्द सुनाया. ममता देवी ने उन्हें ढ़ाढस बंधाया. सांत्वना देते हुए कहा कि झारखंड सरकार उत्तराखंड सरकार के संपर्क में है. सरकार उन सभी लापता मजदूरों की खोजबीन के लिए लगातार प्रयास कर रही है.
बता दें कि मजदूरों के लापता होने की सूचना उत्तराखंड सरकार द्वारा जारी कर दी गयी है. सूची में गोला के चोकाद के बिरसाय महतो, मिथिलेश महतो, कुलदीप महतो और मदन महतो के नाम हैं. विधायक ने सभी लापता मजदूरों के परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दिया है.
बता दें कि उतराखंड में चमोली में रविवार को ग्लेशियर टूटने से बड़ा हादसा हुआ था. इसमें कई लोगों की जान चली गयी थी. हादसे में झारखंड के कई लोगों के लापता होने की खबर थी. ये सभी मजदूर हैं. इस संबंध में परिजन जिला प्रशासन से लिखित आवेदन देकर गुम हुए लोगों को खोजने का आग्रह कर चुके हैं.