उज्जैन: महाकाल की नगरी उज्जैन से बाबा महाकाल के भक्तों के लिए एक अच्छी खबर है। एक लंबे इंतज़ार के बाद शिव भक्त फिर से भस्म और शयन आरती में शामिल हो सकेंगे। महाकाल की मंदिर समिति की बैठक में ये फैसला लिया गया। शिव भक्त शिवरात्रि के बाद आरती में प्रवेश की कर सकते हैं।
आपको बता दें कि कोरोना संकट के कारण पिछले साल मार्च से मंदिर की भस्म आरती में श्रद्धालुओं का प्रवेश बंद था। लेकिन उज्जैन में महाकाल मंदिर समिति की बैठक हुई। इसमें समिति ने फैसला लिया कि भस्म आरती और शयन आरती के कपाट अब आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिये जाएंगे। शिवरात्रि के बाद श्रद्धालुओं को भस्म आरती में शामिल होने की अनुमति मिलने लगेगी।
इसके अलावा मंदिर समिति की बैठक में विदेशी करंसी अकाउंट खोलने का भी फैसला लिया गया है। जिससे विदेश से आने वाले श्रद्धालु दान जमा करा सकेंगे। वहीं अब मंदिर में बाबा के दर्शनों के लिए समय में भी बदलाव किया गया है। श्रद्धालु सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक बाबा के दर्शन कर सकेंगे।