Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ पुलिस की त्वरित कार्रवाई से व्यापारियों में हुआ सुरक्षा का माहौल उत्पन्न Nda प्रत्याशी सुनीता चौधरी के साथ दुलमी में हुई घटना पर रजरप्पा थाना में मामला दर्ज! रामगढ़ विधानसभा में 72.22 प्रतिशत मतलब 258393 मतदाताओं ने किया मतदान। रामगढ़ करेगा वोट, 20 नवंबर के नारे से गूंज उठा शहर।l रामगढ़ विधानसभा के निर्देलीय प्रत्याशी पंकज ने जनसंपर्क कर मांगा वोट श्री गुरु नानक देव जी की 556वें जयंती पर रामगढ़ में निकाला भव्य शोभायात्रा जिला प्रशासन रामगढ़ का प्रयास हुआ सफल, बड़कागांव विधानसभा में 68.8 फ़ीसदी हुआ मतदान श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल के बच्चों ने रंगोली बनाकर दिया मतदान का संदेश PCR अध्यक्ष वीरू कुमार ने बीमार पत्रकार चंद्रदीप बक्शी का जाना कुशलक्षेम, किया आर्थिक सहयोग श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव को लेकर दूसरे दिन निकाली गई प्रभात फेरी।

लारी स्थित एसएस डीएवी स्कूल में कराटे का प्रशिक्षण शुरू, 250 बच्चों ने लिया हिस्सा 

लारी स्थित एसएस डीएवी स्कूल में बुधवार से कराटे का प्रशिक्षण शुरू किया गया। इस दौरान विद्यालय 250 बच्चों ने  हिस्सा लिया।

मौके पर मुख्य रूप से मौजूद विद्यालय के निदेशक सुधीर कुमार सोनी ने कहा कि कराटे आत्मरक्षा का प्रतीक है। इसका ज्ञान होना सभी लोगों के लिए जरूरी है। खाशकर बालिकाओं को कराटे जरूर सीखनी चाहिए। ताकि विपरीत परिस्थितियों में इसका सामना करना पड़े। मौके पर उन्होंने सभी बच्चों को निशुल्क प्रशिक्षण देने की बात कही। कराटे के प्रति बच्चों में काफी उत्साह देखा गया।

प्रशिक्षण का कार्य प्रशिक्षक गौरी शंकर दांगी द्वारा किया जाएगा। वहीं प्राचार्य केपी सिंह ने सभी बच्चों को आशीष देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किये। मौके पर शिक्षक अभिषेक कुमार, सत्येन्द्र कुमार, राजेश कुमार, संजीव कुमार, मुस्कान कुमारी बबीता अग्रवाल सहित विद्यालय के तमाम छात्र छात्राएं मौजूद थे।