Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ में सड़कों पर खुलेआम पशुओं को छोड़ने वाले मालिकों की अब खैर नहीं! बिजुलिया तालाब का होगा सौंदर्यीकरण, विधायक सुनीता चौधरी ने किया शिलान्यास, बोटिंग, सिटिंग, झूले और भ... नशे के सौदागरों के विरुद्ध रामगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 करोड़ से अधिक का गांजा जप्त, एक गिरफ्तार मॉबली*चिंग के खिलाफ भाकपा-माले ने निकाला विरोध मार्च,किया प्रदर्शन छावनी को किसान सब्जी विक्रेताओं को अस्थाई शिफ्ट करवाना पड़ा भारी,हूआ विरोध व गाली- गलौज सूक्ष्म से मध्यम उद्योगों का विकास हीं देश के विकास का उन्नत मार्ग है बाल गोपाल के नए प्रतिष्ठान का रामगढ़ सुभाषचौक गुरुद्वारा के सामने हुआ शुभारंभ I पोड़ा गेट पर गो*लीबारी में दो गिर*फ्तार, पि*स्टल बरामद Ajsu ने सब्जी विक्रेताओं से ठेकेदार द्वारा मासूल वसूले जाने का किया विरोध l सेनेटरी एवं मोटर आइटम्स के शोरूम दीपक एजेंसी का हूआ शुभारंभ

रामगढ़ जिला हॉकी एसोसिएशन की बैठक में कमेटी का हुआ गठन, सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी बने मुख्य संरक्षक

चितरपुर : चितरपुर प्रखंड के सोढ़ स्थित मोटल राजलक्ष्मी के सभागार में रविवार को रामगढ़ जिला हॉकी एसोसिएशन की वार्षिक आमसभा एवं कमेटी विस्तार को लेकर बैठक आयोजित की गई। जिसमें मुख्य रूप से गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, हॉकी एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष भोलानाथ सिंह, प्रदेश सचिव विजय शंकर सिंह उपस्थित हुए।

इस दौरान रामगढ़ जिले के सभी प्रखंडों में बालक एवं बालिका खिलाड़ियों की हॉकी प्रतियोगिता आयोजित कर उन्हें हॉकी के प्रति जागरूक करने और प्रखंडस्तरीय टीम गठित कर उसे जिलास्तर की प्रतियोगिताओं में भागीदारी दिलाने को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। इसके लिए जिला हॉकी कमेटी का भी गठन किया गया।

जिसमें सर्वसम्मति से सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी को मुख्य संरक्षक, सीडी सिंह को अध्यक्ष, पूरन चंद राम को वरीय उपाध्यक्ष, शैलेश शर्मा, राकेश मिश्रा, शशि पांडेय, मो. कमरूद्दीन, तुलेश्वर चौधरी, सहदेव मांझी एवं गंगेश्वर मिश्रा को उपाध्यक्ष, संतोष कुमार गुप्ता को सचिव, बहुरा टाना भगत, सुदीप, सिधू, चंद्रशेखर करमाली, संजय सोनकर, सुनील मुंडा, सोनू करमाली व अजय कुमार को सहसचिव, धर्मनाथ महतो को कोषाध्यक्ष एवं संजीव कुमार को सहकोषाध्यक्ष बनाया गया।

इसके अलावा गौरीशंकर दांगी, जयविजय प्रजापति, ललित लकड़ा, शिवलाल महतो, कंचन दास, लालटू चंद्र पोद्दार, संतोष महतो, मनोज बारा, सुमित कुमार को सक्रिय सदस्य चुना गया। इससे पूर्व सीडी सिंह ने सभी अतिथियों का बुके देकर स्वागत किया और उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन सीडी सिंह और धन्यवाद ज्ञापन सुखसागर सिंह ने किया।

इस बैठक में रामगढ़, पतरातू, मांडू, दुलमी, चितरपुर एवं गोला प्रखंड से कई प्रतिनिधि शामिल हुए।