दुलमी: जनता उच्च विद्यालय होनहे में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर रामगढ़ जिला साईकल एसोसिएशन द्वारा साईकल रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि रामगढ़ जिला परिषद अध्यक्ष श्री ब्रहमदेव महतो ने सफल प्रतिभागियों के बीच पारितोषिक वितरण कर प्रोत्साहित किया। जिप अध्यक्ष ने विद्यार्थियों का हौसल अफजाई करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।
मौके पर एथिलीट एसोसिएशन के सचिव सीडी सिंह, प्रधानाध्यापक राजनंदन महतो, साईकल एसोसिएशन के जिला सचिव पूरणचंद महतो, समाजसेवी राजकिशोर महतो, सिकनी उप मूखिया किलस महतो, विद्यालय के शिकगण सहित अन्य लोग मौजूद थे।