अवैध रूप से तंबाकू पदार्थ बेचने वाले दुकानदारों पर होगी सख्त कार्रवाई #Ramgarh
विशेष अभियान के तहत सभी प्रखंडों में चलाया गया तंबाकू जांच अभियान
जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा 11 जनवरी से लेकर 25 जनवरी तक विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है
रामगढ़: अवैध रूप से तंबाकू पदार्थ बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा 11 जनवरी से लेकर 25 जनवरी तक विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है। इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी कीर्ति श्री द्वारा सभी अधिकारियों को औचक निरीक्षण कर वैसे दुकानदार जो अवैध रूप से तंबाकू पदार्थों की बिक्री कर रहे हैं के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
इसी क्रम में सोमवार को जिले के सभी प्रखंडों में प्रखंड विकास पदाधिकारियों, अंचल अधिकारियों, थाना प्रभारियों आदि की टीम के द्वारा सघन रूप से जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान अलग अलग दुकानों से कुल 3200 रुपए की राशि को फाइन के रूप में अलग-अलग दुकानदारों से वसूलते हुए कड़ी चेतावनी दी गई।
गौरतलब हो कि जांच सैम्पलों में मैग्निशियम कार्बोनेट पाए जाने के कारण पान पराग पान मसाला, शिखर पान मसाला, रजनीगंधा पान मसाला, दिलरुबा पान मसाला, राज निवास पान मसाला, मुसाफिर पान मसाला, मधु पान मसाला, विमल पान मसाला, बहार पान मसाला, सेहरत ब्रांड पान मसाला, पान पराग प्रीमियम पान मसाला के भंडारण, विनिर्माण, बिक्री वितरण पर 1 वर्ष के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया गया है। इसके साथ ही दिनांक 10 जून 2020 के बाद से उपरोक्त उत्पादों के भंडारण एवं परिवहन को भी पूर्ण रूप से अवैध माना गया है।