Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ पुलिस की त्वरित कार्रवाई से व्यापारियों में हुआ सुरक्षा का माहौल उत्पन्न Nda प्रत्याशी सुनीता चौधरी के साथ दुलमी में हुई घटना पर रजरप्पा थाना में मामला दर्ज! रामगढ़ विधानसभा में 72.22 प्रतिशत मतलब 258393 मतदाताओं ने किया मतदान। रामगढ़ करेगा वोट, 20 नवंबर के नारे से गूंज उठा शहर।l रामगढ़ विधानसभा के निर्देलीय प्रत्याशी पंकज ने जनसंपर्क कर मांगा वोट श्री गुरु नानक देव जी की 556वें जयंती पर रामगढ़ में निकाला भव्य शोभायात्रा जिला प्रशासन रामगढ़ का प्रयास हुआ सफल, बड़कागांव विधानसभा में 68.8 फ़ीसदी हुआ मतदान श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल के बच्चों ने रंगोली बनाकर दिया मतदान का संदेश PCR अध्यक्ष वीरू कुमार ने बीमार पत्रकार चंद्रदीप बक्शी का जाना कुशलक्षेम, किया आर्थिक सहयोग श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव को लेकर दूसरे दिन निकाली गई प्रभात फेरी।

Silli दीदी वाड़ी लाभुकों को दिया गया प्रशिक्षण, 27 लाभुकों को दिया गया बीज

सिल्ली : राँची जिला सोनाहातू प्रखंड के कांशीडीह गांव में शनिवार को जेएएसएलपीएस के द्वारा महिला समूह के लाभुकों को दीदी बाड़ी योजना का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में दीदी बाड़ी योजना के लाभुकों को योजना के बारे में विस्तृत से जानकारी देते हुए इसके लाभ के बारे में भी बताया गया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीपीएम अभिलाषा कुमारी ने कहा कि दीदी बाड़ी योजना से लाभुकों को अपने परिवार के लिये सालभर के लिये पौष्टिक साग-सब्जियाँ मिलेगा। इस योजना का उद्देश्य लोगों को उनके स्वास्थ्य और पोषण के प्रति जागरूक करना है। दीदी बाड़ी लाभुक अपने पास उपलब्ध जगह के अनुरूप एक डिसमिल, दो डिसमिल, तीन डिसमिल और पाँच डिसमिल जगह में इस योजना को कर सकते हैं।

लाभुकों को बीज और योजना के क्रियान्वयन का तकनीकी सहयोग मिलेगा।दीदी बाड़ी लाभुक प्रशिक्षण के दौरान 27 दीदी बाड़ी लाभुकों के बीच बीज का वितरण विधायक प्रतिनिधि चित्ररंजन महतो और बीपीएम अभिलाषा कुमारी ने संयुक्त रूप से किया।