सिल्ली : राँची जिला सोनाहातू प्रखंड के कांशीडीह गांव में शनिवार को जेएएसएलपीएस के द्वारा महिला समूह के लाभुकों को दीदी बाड़ी योजना का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में दीदी बाड़ी योजना के लाभुकों को योजना के बारे में विस्तृत से जानकारी देते हुए इसके लाभ के बारे में भी बताया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीपीएम अभिलाषा कुमारी ने कहा कि दीदी बाड़ी योजना से लाभुकों को अपने परिवार के लिये सालभर के लिये पौष्टिक साग-सब्जियाँ मिलेगा। इस योजना का उद्देश्य लोगों को उनके स्वास्थ्य और पोषण के प्रति जागरूक करना है। दीदी बाड़ी लाभुक अपने पास उपलब्ध जगह के अनुरूप एक डिसमिल, दो डिसमिल, तीन डिसमिल और पाँच डिसमिल जगह में इस योजना को कर सकते हैं।
लाभुकों को बीज और योजना के क्रियान्वयन का तकनीकी सहयोग मिलेगा।दीदी बाड़ी लाभुक प्रशिक्षण के दौरान 27 दीदी बाड़ी लाभुकों के बीच बीज का वितरण विधायक प्रतिनिधि चित्ररंजन महतो और बीपीएम अभिलाषा कुमारी ने संयुक्त रूप से किया।