पतरातू वेलफेयर सोसाइटी द्वारा संध्या 7 बजे काली मंदिर प्रांगण में प्रसाद वितरण किया गया
इस भोग वितरण में मुख्य अतिथि - पतरातू वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष शशि रंजन प्रसाद सिंह खुद उपस्थित हूवे।
पतरातू वेलफेयर सोसाइटी के मीडिया प्रभारी देव कुमार शर्मा ने बताया कि सूर्यास्त के बाद महाभोग (खिचड़ी) शनिदेव महाराज को समर्पित के बाद प्रसाद वितरण किया गया।
पतरातू वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा यह भोग वितरण का कार्यक्रम हर सप्ताह किया जाता है यहां जरूरतमंद लोगों को एक कोशिश किया जा रहे हैं कि वह अपने सुरक्षा से यहां पर भोग को ग्रहण करें और हम लोग पतरातू वेलफेयर सोसाइटी का जो गठन किया गया यहां सब का समान अधिकार क्षेत्र में हम लोग काम कर रहे हैं आगे हम लोग 10 तारीख को जो पिकनिक कर रहे हैं उसमें सोसाइटी के द्वारा जो निर्मित कार्य का एजेंडा तय किया जाएगा उस पर हम लोग काम करें धन्यवाद