रामगढ़ में कुदरती करिश्मा का हैरान करने वाला नज़ारा देखने को मिल रहा है
कड़वे नीम के पेड़ से लगातार मीठे दूध की धारा निकल रही है
रामगढ़: झारखंड के रामगढ़ में एक हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई है जहा कुदरती करिश्मा देखने को मिल रहा है।
ये नज़ारा है भुरकुंडा पोड़ा गेट, नलकारी नदी के पास स्थित कड़वे नीम के पेड़ की जहा इस कड़वे नीम के पेड़ से लगातार मीठे दूध की धारा निकल रही है । जिसे लोग ईश्वर का चमत्कार मानते हुए प्रसाद के रूप में ग्रहण कर रहे हैं।
इस अनोखे और चमत्कारी दृश्य के बाद लोग इस नीम पेड़ के नीचे बैठकर पूजा अर्चना भी प्रारंभ कर दिए हैं । नीम के पेड़ से दूध के रूप में निकलने वाले इस प्रसाद को ग्रहण करने के लिए दूरदराज से लोग यहां पर आ रहे हैं और प्रसाद को ग्रहण कर रहे हैं तो यह आस्था है या विश्वास आप खुद ही तय कर सकते हैं ।