Logo
ब्रेकिंग
मां छिन्नमस्तीका मंदिर रजरप्पा में आगामी 30 सितंबर को होगा भव्य गंगा आरती l भैंस ने खाई फसल, ग्वाले को बनाया बंध'क नमामि गंगे योजना अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत श्रमदान एवं नुक्कड़ नाटक का हुआ आयोजन* जारीबाग की महिलाओं ने नारी-शक्ति वंदन अधिनियम के लिए प्रधानमंत्री जी व सांसद जयंत सिन्हा जी को दिया ... Mla मनीष जयसवाल ने कहा सारे चो'र मिलकर ज़ब एक होजाए तो समझें राजा अच्छा काम कर रहा है समाजसेवी निशि पांडे ने आखिर क्यूँ छोड़ा आजसू पार्टी? समाजसेवी निशि पांडे को नेहरू रोड गणपति पूजा समिति द्वारा किया गया सम्मानित Women Reservation Bill: लोकसभा में पेश किया गया नारी शक्ति वंदन अधिनियम AJSU PARTY से समाजसेवी निशि पांडे का इस्तीफा धनबाद बम कांड मुख्य आरोपी गुड़िया देवी रामगढ़ से गिरफ्तार

ज्ञान महिला समिति के सौजन्य से जरूरतमंद महिला, बुजुर्ग व बच्चे के बीच कंबल का हुआ वितरण #रामगढ़

रामगढ़ : ज्ञान महिला समिति के पहल पर चितरपुर काली चौक निवासी डब्लू प्रसाद साव के सौजन्य सेकुंदरू पंचायत के लोधमा गांव में दर्जनों जरूरतमंद महिला बुजुर्ग व बच्चे के बीच कंबल का वितरण किया गया।

जिसकी अध्यक्षता भानु यादव व संचालन धनेश्वर प्रसाद ने किया । मुख्य अतिथि के रूप में ज्ञान महिला समिति के संस्थापक विनोद जयसवाल उपस्थित होकर अपने हाथों से जरूरतमंद लोगो को कंबल वितरण किया। समिति के संस्थापक विनोद जयसवाल ने कहा कि आगे भी कंबल वितरण कार्यक्रम रामगढ़ विधानसभा में की जाएगी।

वही बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, दहेज प्रथा खत्म हो, बेटियों के आन बान शान कार्यक्रम के तहत महिलाओं को जागरूक कर बेटियों की शादी में मदद दी जाएगी। इस मौके पर लालू महतो, रूपा देवी, नरेश मुंडा, नरेश गंजू, पप्पू यादव, रंजना देवी, रीना देवी, लक्ष्मी देवी, रूपा देवी, गुड़िया देवी, आरती देवी, पूजा देवी, लक्ष्मी देवी, मंजू देवी आदि कई लोग शामिल थे

nanhe kadam hide