रामगढ़:- रामगढ़ कॉलेज के निकट यूनिसेक्स सैलून का उद्घाटन किया गया। इस विधिवत उद्घाटन में नगर परिषद अध्यक्ष योगेश बेदिया, उपाध्यक्ष मनोज कुमार महतो और आजसू के मांडू विधानसभा प्रभारी तिवारी महतो ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया ।
सैलून उद्घाटन समारोह में आए लोगों को संबोधित करते हुए संचालक साबिर ने बताया कि पूर्ण रुप से हमारा सैलून एयर कंडीशन है सलून में महिला और पुरुष दोनों के लिए अलग-अलग कटिंग के लिए लोग रखे गए हैं महिलाओं के लिए महिला और पुरुष के लिए पुरुष तथा फेशियल सिंगार ,दुल्हन सिंगार, तथा और भी पार्टी श्रृंगार किया जाएगा
इस तरह का सलून रामगढ़ में जरूरत था इधर डॉ स्वराज ने कहा कि आज यहां पर ओपनिंग हुआ और मैं कटिंग करवाने आया हूं मुझे बहुत ही अच्छा लग रहा है और लोगों को बोले जो ज्यादा ज्यादा लोग आए यहां पर आपको सारी सुविधाएं मिलेंगी।