कैसे कोरोना टीकाकरण करे इस संबंध में हुआ प्रशिक्षण का आयोजन #रामगढ़
कोरोना वैक्सीन लगाने के उपरांत ध्यान देने योग्य महत्वपूर्ण बातों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई
रामगढ़: कोविड-19 टीकाकरण के संबंध में सोमवार को सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में सिविल सर्जन रामगढ़ डॉक्टर नीलम चौधरी की अध्यक्षता में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
प्रशिक्षण के दौरान सभी चिकित्सा पदाधिकारियों, एएनएम, जीएनएम एवं कोल्ड चेन हैंडलर्स सहित अन्य को कोविड टिकाकरण के इस्तेमाल, कोल्ड चेन में कोरोना वैक्सीन को रखने के दौरान महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखने एवं किसी भी व्यक्ति को कोरोना वैक्सीन लगाने के उपरांत ध्यान देने योग्य महत्वपूर्ण बातों के संबंध में जारी दिशा-निर्देशों आदि के प्रति विस्तार से जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण के दौरान डीआरसीएचओ डॉ बिनय मिश्रा, चिकित्सा पदाधिकारी सिविल सर्जन कार्यालय डॉक्टर एस पी सिंह, डॉक्टर सत्य प्रकाश, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों, सिविल सर्जन कार्यालय के कर्मियों सहित अन्य उपस्थित थे।