#रामगढ़ में धूमधाम से मना साल की शुरुआत महाकाल के साथ
महाकाल का भव्य श्रृंगार, रुद्राभिषेक, महाआरती व भंडारा का आयोजन किया गया
रामगढ़ : हर साल की भांति इस साल भी रामगढ़ व यहां के लोगो के सुख,समृद्धि व के लिए राहुल बचाओ संघर्ष समिति के द्वारा स्थानीय माँ विघ्नहर्णेश्वरी मंदिर सुभाष चौक प्रांगण में साल की शुरुआत महाकाल के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यकम के तहत सरकारी गाइडलाइन का पालन करते हुए महाकाल का भव्य श्रृंगार,रुद्राभिषेक, महाआरती व भंडारा का आयोजन किया गया। जिसमें रामगढ़ जिला के सभी प्रखंडों के हज़ारों श्रद्धालुओ ने शिरकत की।
संस्था के केंद्रीय अध्यक्ष धनंजय कुमार पुटूस ने कहा कि महाकाल से कॉरोना के जल्द समाप्त होने व रामगढ़ व यहां के लोगो के सुख ,समृद्धि व शांति की कामना के साथ कार्यक्रम किया गया।
उपस्थि पोमिश आचार्य,प्रिंस जॉन,सुमित वर्मा,अमित गुप्ता,अमित महतो,रणधीर गिरी, मिक्कू मालाकार,वीरेंद्र राय,राकेश प्रजापति,विशाल एलेक्स,बबलू साव,श्यामल,सिकंदर सोनी,लक्की सिंह,विक्की श्रीवास्तव, तारक शोनु,गौतम सोनी,मृत्युंजय केशरी,कुश सिंह,पिंटू मालाकार,दीपक भट्ट, बूटा सिंह,छोटी सिंह,मल्लिका दत्ता, शीतल सिंह,रोमी,मनीषा,रूपेश कुमार,अभिषेक गिरी,विशाल गिरी,तेजा राजवंश,एलेक्स,लोहा सिंह,विक्की बाबा, साहिल सिंह,शुभम,करण, अजय,अभिनव,प्रकाश,निशांत,
रौशन तिवारी,आनंद के साथ सैकड़ो लोग उपस्थित हुए।