Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ में सड़कों पर खुलेआम पशुओं को छोड़ने वाले मालिकों की अब खैर नहीं! बिजुलिया तालाब का होगा सौंदर्यीकरण, विधायक सुनीता चौधरी ने किया शिलान्यास, बोटिंग, सिटिंग, झूले और भ... नशे के सौदागरों के विरुद्ध रामगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 करोड़ से अधिक का गांजा जप्त, एक गिरफ्तार मॉबली*चिंग के खिलाफ भाकपा-माले ने निकाला विरोध मार्च,किया प्रदर्शन छावनी को किसान सब्जी विक्रेताओं को अस्थाई शिफ्ट करवाना पड़ा भारी,हूआ विरोध व गाली- गलौज सूक्ष्म से मध्यम उद्योगों का विकास हीं देश के विकास का उन्नत मार्ग है बाल गोपाल के नए प्रतिष्ठान का रामगढ़ सुभाषचौक गुरुद्वारा के सामने हुआ शुभारंभ I पोड़ा गेट पर गो*लीबारी में दो गिर*फ्तार, पि*स्टल बरामद Ajsu ने सब्जी विक्रेताओं से ठेकेदार द्वारा मासूल वसूले जाने का किया विरोध l सेनेटरी एवं मोटर आइटम्स के शोरूम दीपक एजेंसी का हूआ शुभारंभ

पतरातू में कराटे प्रशिक्षण शिविर सह ग्रेडिंग हुआ सम्पन्न

सफल कराटेकरो का बेल्ट ग्रेड बढ़ाया गया

पतरातू : मॉडर्न मार्शल आर्ट कराटे ड़ो फेडरेशन ऑफ इंडिया सह इंटरनेशनल गोशुकुरियो कराटे ड़ो फेडरेशन के तत्वावधान में आज एक दिवसीय मार्शल आर्ट कराटे प्रशिक्षण शिविर सह बेल्ट ग्रेडिंग कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पतरातू प्रखण्ड विकास पदाधिकारी देवदत्त पाठक, जिला पार्षद डॉली देवी एवं पतरातू थाना प्रभारी भरत पासवान ए एस आई शाबिर हुसैन, किशोर महतो , सुजीत पटेल उपस्थित हुए। प्रशिक्षण शिविर में आए रामगढ़ जिला के विभिन्न क्षेत्र पतरातू, भुरकुंडा, सौंदा, उरीमारी , जिंदल, रसदा , डीजल कॉलोनी के लगभग 80 कराटेकारो ने भाग लिया।

जिन्हें सेंसी विकास पाठक ब्लैक बेल्ट तृतीय डॉन ने कराटेकरो को किहाँन , बेसिक, कांता एवं कुमिते फाइट का विशेष प्रशिक्षण दिया प्रशिक्षण के अंत मे चयनित कराटे कारो का 04 घण्टे कड़ा बेल्ट ग्रेडेशन टेस्ट लिया गया । इस मौके पर जूनियर टाइगर ली पांचवी डॉन विशेष तौर पर उपस्थित थे । जिसमें सफल कराटेकरो का बेल्ट ग्रेड बढ़ाया गया।

सफल कराटेकारो में ब्राउन बेल्ट प्रथम क्यू पाने वालों में राजश्री प्रजापति, ब्राउन बेल्ट सेकेंड क्यू में सिद्धार्थ प्रसाद , ब्राउन बेल्ट तृतीय क्यू में दक्क्ष मोहन मिश्रा,एवं ब्लू बेल्ट में निकित एक्का व ग्रीन बेल्ट पाने वालों में शुभम पाठक एवं आयुष घोष अंकन रॉय तथा ऑरेंज बेल्ट में अयाना घोष, येलो बेल्ट पाने वालों में निहारिका भारती, सौरव नारायण यादव,पीयूष कुमार,कनिष्क कश्यप शामिल हैं।

सभी बेल्ट प्राप्त करने वाले कराटेकारो को बेल्ट प्राप्त करने पर बेल्ट देकर बधाई देने वालो में किशोर कुमार महतो, सुजीत पटेल राधे मोहन मिश्रा, राधिका संजय घोष , बसंत ठाकुर,मनीष कुणाल,राजेन्द्र कुमार,गुरुदास रॉय, मंजू खत्री, रुम्पा महारानी, ज्योतिका रानी घोष, मंजू देवी बचु महतो सहित दर्जनों अभिभावक एवं खेल प्रेमी उपस्थित थे।