मुस्कुराहटें संस्था एवम् जिओलाइफ फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन
चितरपुर मेन रोड स्थित प्रकाश बीज भंडार में रविवार को मुस्कुराहटें संस्था व जिओ लाइफ फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्था के अध्यक्ष विवेकानन्द वर्मा मौजूद थे। शिविर में कुल 26 लोगो ने हिस्सा लिया, जिसमें से 20 लोगो ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर रांची स्थित रिम्स ब्लड बैंक के लिए आयोजित किया गया।
मौके पर विवेकानन्द वर्मा ने कहा कि रक्तदान महादान है, सभी युवाओं को स्वैच्छिक रूप से रक्तदान करने की आवश्यकता है ताकि जरूरतमंदो को समय पर आसानी से रक्त उपलब्ध हो सके। साथ जी उन्होंने कहा कि चितरपुर क्षेत्र में रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक करने की अत्यंत आवश्यकता है। कार्यक्रम को सफल बनाने में सुमन कुमार, सुशील कुमार, राकेश कुमार, शिव कुमार दांगी, नवीन कुमार, शेखर कुमार दांगी, ओमप्रकाश महतो, अशोक कुमार, मनीष दांगी, आदित्य कुमार का अहम योगदान रहा।