नागरिक चेतना मंच की चितंन बैठक सह वनभोज कार्यक्रम ब्यांग मे रखी गयी ।
जिसकी अध्यक्षता मंच के संयोजक सुनील राज चक्रवर्ती ओर संचालन मुखलाल महतो ने किया । बैठक मे मुख्य रूप से रामगढ विधानसभा के आंदोलनकारी नेता राजीव जयसवाल सहित गोला आईपीएल प्लांट के सैकडो आंदोलनकारी ओर विस्थापीत शामिल हुए ।
बैठक मे यह मंथन किया गया की गोली गोली कांड मे मारे गए । शहीदो के परिजनो के साथ साथ सभी आंदोलनकारी ओर विस्थापित झारखंड सरकार से मिलकर शहीदो के परिजनो को स्थायी नौकरी के साथ साथ उचित मुआवजा मिले । साथ ही आईपीएल आंदोलन मे सैकडो आंदोलनकारिये पर जो प्लॉट प्रबंधन के द्वारा जो झूठा मुकदमा दर्ज किया गया है । उसे वापस लिया जाए ।
वही बैठक मे यह भी निर्णय लिया गया है ,कि बहूत जल्द आंदोलनकारियो का प्रतिनिधि मंडल बनाकर आईपीएल प्लॉट प्रबंधन से मिलकर जनहित के लिए जो मांग रखी गयी थी । उसे पुरा किया जाए। मौके पर विधायक प्रतिनिधि अमीत महतो ,दिलदार हुसैन,बासुदेव प्रसाद ,पंकज कुमार , कुमार अभिषेक ,कुँवर माहतो, लालू माहतो, बालेश्वर भगत, लालबहादुर माहतो, जद्दू माहतो, गौरीशंकर माहतो,गुज्जर माहतो, सिदेश्वर भोक्ता, जिम्मी चक्रवर्ती, रिना देवी, कमली देवी, सोमरी देवी, पार्वती देवी, रिता देवी सहीत सैकडो आईपीएल आंदोलन के सैकडो आंदोलनकारी उपस्थित थे ।