Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ में सड़कों पर खुलेआम पशुओं को छोड़ने वाले मालिकों की अब खैर नहीं! बिजुलिया तालाब का होगा सौंदर्यीकरण, विधायक सुनीता चौधरी ने किया शिलान्यास, बोटिंग, सिटिंग, झूले और भ... नशे के सौदागरों के विरुद्ध रामगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 करोड़ से अधिक का गांजा जप्त, एक गिरफ्तार मॉबली*चिंग के खिलाफ भाकपा-माले ने निकाला विरोध मार्च,किया प्रदर्शन छावनी को किसान सब्जी विक्रेताओं को अस्थाई शिफ्ट करवाना पड़ा भारी,हूआ विरोध व गाली- गलौज सूक्ष्म से मध्यम उद्योगों का विकास हीं देश के विकास का उन्नत मार्ग है बाल गोपाल के नए प्रतिष्ठान का रामगढ़ सुभाषचौक गुरुद्वारा के सामने हुआ शुभारंभ I पोड़ा गेट पर गो*लीबारी में दो गिर*फ्तार, पि*स्टल बरामद Ajsu ने सब्जी विक्रेताओं से ठेकेदार द्वारा मासूल वसूले जाने का किया विरोध l सेनेटरी एवं मोटर आइटम्स के शोरूम दीपक एजेंसी का हूआ शुभारंभ

मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग का निर्देश, कॉलेज विद्यार्थियों का एडमिशन तुरंत कंफर्म करें

इंदौर। कोरोना के चलते सत्र 2020-21 में प्रवेश नवंबर में खत्म हुए हैं। विद्यार्थियों ने यूजी फर्स्ट ईयर और पीजी फर्स्ट सेमेस्टर में दाखिला लिया है। मगर सकैड़ों छात्र-छात्राओं के रिजल्ट अभी आए नहीं है या विद्यार्थियों के दस्तावेज जमा नहीं हो पाए हैं। इसे प्रदेशभर के विश्वविद्यालय में नए विद्यार्थियों का नामांकन नहीं हुआ है। ये पहला मौका है जब दिसंबर तक विद्यार्थियों का दाखिला की प्रक्रिया अधूरी है, लेकिन मंगलवार को उच्च शिक्षा विभाग ने विश्वविद्यालय-कॉलेजों को नामांकन के बारे में निर्देश दिए हैं।

विभाग ने कॉलेज, विश्वविद्यालय और विद्यार्थियों को कुछ निर्देश दिए है। जहां कॉलेजों को जिन विद्यार्थियों की तरफ से टीसी-माइग्रेशन, जाति प्रमाण सहित अन्य दस्तावेज आ चुके है। उनकी दाखिले संबंधित प्रक्रिया पूरी करना है। एेसे विद्यार्थियों के प्रवेश को लेकर विभाग की वेबसाइट पर तुरंत जानकारी दें और एडमिशन कंफर्म करें। साथ ही बाकी विद्यार्थियों से दस्तावेज बुलाने को कहा है। सरकारी-निजी और अनुदान प्राप्त कॉलेजों शामिल है। वहीं प्रदेशभर के सभी विश्वविद्यालय के लिए भी दिशा-निर्देश दिए है, जिसमें नामांकन जल्द से जल्द करने पर जोर दिया है। अधिकारियों के मुताबिक विवि को अगले सप्ताह तक प्रक्रिया शुरू करना होगा।

तभी फरवरी तक विद्यार्थियों का नामांकन हो सकेगा। विभाग ने विद्यार्थियों को मार्कशीट, टीसी, माइग्रेशन, जाति प्रमाण पत्र समेत अन्य दस्तावेज को तीन दिन के भीतर अपने-अपने कॉलेज में देना है। अधिकारियों का कहना है कि प्रवेश भले ही देरी से हुए है। बाकी प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करना है। यहां तक फरवरी-मार्च के बीच सेमेस्टर परीक्षाएं करवाई जाएगी। यहां तक यूजी फर्स्ट ईयर की परीक्षा अप्रैल से शुरू करने की तैयारी है। अतिरिक्त संचालक डॉ. सुरेश सिलावट का कहना है कि सभी कॉलेज को विद्यार्थियों की जानकारी सात दिन में देने के लिए कहा है।

1.50 लाख छात्र-छात्राएं का प्रवेश

सत्र 2020-21 में यूजी फर्स्ट ईयर-पीजी फर्स्ट सेमेस्टर में पूरे संभाग में डेढ़ लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने प्रवेश लिया है, जो पिछले साल की तुलना में 15 फीसद कम बताया जा रहा है। कई कॉलेजों में सीटें खाली रह गई है। मुख्य वजह यह है कि कोरोना की वजह से छात्र-छात्राओं ने साल बचाने के लिए अपने नजदीक के कॉलेजो में प्रवेश लिया है।