चितरपुर प्रखंड अंतर्गत सुकरीगढ़ा लारी में रामगढ़ के अग्रगति एनजीओ की देखरेख में सेल्को फाउंडेशन बैंगलौर द्वारा सोलर सिस्टम से चलने वाली आधुनिक ज्वेलरी मशीन लगाई गई है। उक्त मशीन सुकरीगढ़ा निवासी कारीगर रणधीर प्रसाद के आवास में लगाया गया है।
इस संबंध में उन्होंने बताया कि इस मशीन की सहायता से यहां के कारीगरों को सोने-चांदी का तार बेलने और पॉलिश करने का कार्य करने में काफी सुविधा होगी। सोलर आधारित मशीन होने के कारण अब यहां के कारीगरों को बिजली कटने पर भी कोई परेशानी नहीं होगी। उन्होंने बताया कि इस आधुनिक ज्वेलरी मशीन लगाने का मुख्य उद्देश्य यहां के कारीगरों को सुविधाएं प्रदान करना है।
ताकि कारीगर कम समय में अधिक से अधिक सोने-चांदी की ज्वेलरी तैयार कर सके। सुकरीगढ़ा में इस आधुनिक ज्वेलरी मशीन लगने पर अग्रगति एनजीओ के श्यामसुंदर महतो के अलावा रणधीर प्रसाद, पवन प्रसाद, मंटू प्रसाद, गणेश प्रसाद, निरंजन कुमार, दिलीप प्रसाद, रामस्वरूप प्रसाद, देवेंद्र कुमार सहित कई कारीगरों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।