Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ में सड़कों पर खुलेआम पशुओं को छोड़ने वाले मालिकों की अब खैर नहीं! बिजुलिया तालाब का होगा सौंदर्यीकरण, विधायक सुनीता चौधरी ने किया शिलान्यास, बोटिंग, सिटिंग, झूले और भ... नशे के सौदागरों के विरुद्ध रामगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 करोड़ से अधिक का गांजा जप्त, एक गिरफ्तार मॉबली*चिंग के खिलाफ भाकपा-माले ने निकाला विरोध मार्च,किया प्रदर्शन छावनी को किसान सब्जी विक्रेताओं को अस्थाई शिफ्ट करवाना पड़ा भारी,हूआ विरोध व गाली- गलौज सूक्ष्म से मध्यम उद्योगों का विकास हीं देश के विकास का उन्नत मार्ग है बाल गोपाल के नए प्रतिष्ठान का रामगढ़ सुभाषचौक गुरुद्वारा के सामने हुआ शुभारंभ I पोड़ा गेट पर गो*लीबारी में दो गिर*फ्तार, पि*स्टल बरामद Ajsu ने सब्जी विक्रेताओं से ठेकेदार द्वारा मासूल वसूले जाने का किया विरोध l सेनेटरी एवं मोटर आइटम्स के शोरूम दीपक एजेंसी का हूआ शुभारंभ

29 को #झारखंड में सरकार की विफलताओं को गिनाते हुए पोल खोल कार्यक्रम करेगी आजसू

सरकार को आईना दिखाने और उन्हें उनकी विफलता को गिनाने आजसू करेगी पोल खोल कार्यक्रम

रामगढ़ : आजसू पार्टी की जिला कमिटी की बैठक रामगढ़ जिला कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि आजसू पार्टी के मुख्य केंद्रीय प्रवक्ता सह नवनियुक्त जिला प्रभारी डॉ देवशरण भगत व विशिष्ट अतिथि केंद्रीय सचिव महेश्वर साहू, शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता रामगढ़ जिला अध्यक्ष विजय कुमार साहू व संचालन जिला सचिव सह रामगढ़ नगर परिषद उपाध्यक्ष मनोज कुमार महतो ने किया।

बैठक में उपस्थित जिला कमिटी के सभी अनुषांगिक ईकाई (श्रमिक संघ, छात्र संघ, अल्पसंख्यक महासभा, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महासभा,महिला मोर्चा, बुद्धिजीवी मंच)के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते पार्टी की भावी रणनीति से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि आगामी 29 दिसंबर को झारखंड सरकार की विफलताओं की पोल खोल कार्यक्रम आयोजित कर सरकार को आईना दिखाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार के कथनी और करनी में भिन्नता है।

सरकार लोक लुभावन वादे के बूते सत्ता पर काबिज हुई और जनविरोधी हो चुकी है। सरकार के निश्चय पत्र में प्रतिवर्ष पांच लाख युवाओं को नौकरी, सरकार गठन के तीन माह के भीतर सभी अनुबंध कर्मियों को नियमित करने,1932 के आधार पर स्थानीयता को लागू करना,स्नातक स्तर के छात्रों को 5000 रुपऐव स्नातकोत्तर के छात्रों को 7000 रुपऐ छात्रवृत्ति, बिजली बिल , कृषि ऋण,माफ करना जैसे वादे कोरे साबित हुए। उन्होंने कहा कि सरकार पोस्टिंग ट्रांसफर करने में मग्न है।

जिला प्रभारी ने बताया कि प्रखंड व पंचायत स्तर पर संवाद स्थापित कर अंतिम पायदान तक रणनीति तय कर पदाधिकारियों को दायित्व दी जाएगी। आवश्यकतानुसार संगठन विस्तार कर संगठन को सुदृढ़ किया जाएगा। वहीं जिला अध्यक्ष विजय कुमार साहू ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार निरंकुश हो चुकी है, सरकार निर्णय लेने की क्षमता खो चुकी है, जनहित से दूर स्वार्थ हित साधने में जुटी है। आजसू पार्टी जनहित व सरकार के गलत नीतियों के विरुद्ध सदैव मुखर रही है।

रामगढ़ जिले में व्यापक सत्र पर आगामी 29 दिसंबर सरकार गठन के एक वर्ष पूरे होने पर सरकार की विफलताओं की पोल खोल कार्यक्रम में सरकार को उसकी वास्तविकता से साक्षात्कार कराएगी। रामगढ़ जिला कमिटी सभी अनुषांगिक ईकाई के पदाधिकारी उक्त कार्यक्रम को लेकर कमर कस चुके हैं, वहीं कार्यक्रम की सफलता को लेकर रामगढ़ जिला कमिटी के सभी पदाधिकारियों ने स्वयं की भागीदारी सुनिश्चित करने का संकल्प लिया।

बैठक में मुख्य रूप से रामगढ़ जिला परिषद अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो, रामगढ़ नगर परिषद अध्यक्ष युगेश बेदिया, केंद्रीय सचिव निरंजन मुंडा, मांडू प्रमुख चंद्रमनी देवी, मांडू प्रखंड अध्यक्ष सह जिला परिषद सदस्य नरेश महतो, रामगढ़ प्रखंड अध्यक्ष बबलू करमाली,गोला प्रखंड अध्यक्ष कुलदीप साव, दुलमी प्रखंड अध्यक्ष बलराम महतो, चितरपुर प्रखंड अध्यक्ष दिवाकर नायक, हकीम अंसारी, सगीर अहमद,महिला नेत्री ममता सोनी,,सुकरी देवी,सुशीला देवी, गोविंद मुंडा,विभावि प्रभारी राजेश कुमार महतो, राजेंद्र महतो,हरिरत्नम साहू,दया सागर महतो, धर्मेंद्र साव भोपाली, दिलीप दांगी, लालचंद महतो,नीरज मंडल, नित्यानंद महतो, विश्वरंजन सिन्हा,मोनू साव,चितू महतो, प्रवीण कुमार,सहित सभी अनुषांगिक इकाईयों के पदाधिकारी शामिल थे।