Logo
ब्रेकिंग
अवैध शराब कारोबारियों के गिरोह का पर्दाफाश, नकली शराब, खाली बोतल व स्टिकर बरामद रामगढ़ पुलिस ने 10 दिन के अंदर किया लू*ट कां*ड का पर्दाफाश,तीन गि*रफ्तार फूटबॉल मैदान को सेना के अधिकार से मुक्त करने की मांग, CEO को सौंपा ज्ञापन BFCL कर्मचारियों के बच्चों ने भोजन व प्रकृति संरक्षण, स्वच्छता जैसे मुद्दों पर किया नाटक मंचन नवरात्र के प्रथम दिन सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी और रामगढ़ विधायक सुनीता चौधरी ने रांची स्थित आवास में की... एटीएम काट कर चोरी करने वाले गिरोह को पुलिस ने किया गिर*फ्तार, 05 गिरफ्तार पीआईबी रांची द्वारा रामगढ़ कार्यालय के कांफ्रेंस हॉल में 'क्षेत्रीय मीडिया कार्यशाला - वार्तालाप' का... उत्पाद कार्यालय द्वारा चलाया गया सघन छापामारी अभियान आखिर रामगढ़ में ऐसा क्या मिला कि हिंदू संगठन आ*क्रोशित हो गए व कार्रवाई की मांग करने लगे रामगढ में मनाई गयी गांधी जयंती इसी पावन धरती पर 1940 में महात्मा गांधी का हुआ था आगमन

IT छापों के दस्तावेज में नाम आने पर कांग्रेस विधायकों में हलचल बढ़ी, बोले- ये बदले की साजिश है

बड़वानी: कमलनाथ सरकार के समय आयकर छापों के दौरान दस्तावेज में आये कांग्रेस विधायकों के नाम को लेकर सियासत गर्म हो चली है। इसको लेकर पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन, पानसेमल विधायक चंद्रभागा किराड़े और सेंधवा विधायक ग्यारसीलाल रावत ने प्रतिक्रिया दी है। तीनों विधायकों ने इसे राजनीतिक षड्यंत्र और बदले की कार्रवाई करार दिया है।

कमलनाथ सरकार के समय पड़े आयकर छापों के दस्तावेजों के लेनदेन करने वाले मामले में तीन IPS सहित 50 से अधिक वर्तमान विधायक व नेताओं के नाम आने के साथ-साथ कई मीडिया रिपोर्टरों में बड़वानी जिले के कांग्रेस के दो विधायक सेंधवा विधायक ग्यारसी लाल रावत और पानसेमल विधानसभा से कांग्रेस विधायक चंद्रभागा किराड़े के नाम आने से राजनीतिक हलचल काफी तेज हो गई है। जिले के कांग्रेस के तीनों विधायकों ने जहां इसे राजनीतिक षड्यंत्र और बदले की कार्रवाई करार दिया है तो वहीं इस मामले को लेकर सेंधवा विधायक ग्यारसी लाल रावत का कहना है, कि मुझे मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली है। यह बदले की भावना से काम कर रहे हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि विधायकों को प्रताड़ित करने के लिए ऐसा किया जा रहा है। सरकार के अच्छे काम करने की भावना नहीं है। बेरोजगार को रोजगार नहीं मिल रहा, पलायन हो रहा है इस तरफ किसी का ध्यान नहीं है, सिर्फ उलझाने का काम है।

वहीं पानसेमल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक चंद्रभागा किराड़े ने खुद पर लगे आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। साथ ही उन्होंने ऐसी किसी जानकारी के होने से इंकार कर दिया। उन्होंने दस्तावेजों पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि ऐसा तो कोई भी लिख सकता है। साथ ही उन्होंने कहा है कि ना मेरे पास कोई काला धन आया, ना मैं इस बात को मानती हूं। वहीं इस मामले को लेकर प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री और राजपुर से कांग्रेस विधायक बाला बच्चन ने इसे ध्यान बंटाने की कलाकारी की राजनीति करार दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि जब सारी चीजें जांच के दायरे में हैं। तो सब स्पष्ट हो जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने शिवराज सरकार पर सवाल खड़े करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में लॉ एंड ऑडर और उसकी स्थिति पूरी तरह समाप्त हो गई है, साथ ही उन्होंने कोरोना के बारे में कहा कि गांव-गांव तक कोरोना पहुंच चुका है। इससे निपटने के क्या इंतजाम हैं यह स्पष्ट होना चाहिए।