रामगढ़ : जिले के कुजू रेलवे साइडिंग में नक्सली संगठन टीएसपीसी की धमकटीएसपीसी संघठन के सदस्यों ने कुजू रेलवे साइडिंग में अपना पोस्टर और बैनर लगाया। रेलवे कर्मियो और लोगो के बीच फैला दहशत, इस तरह की कुजू रेलवे साइडिंग में नक्सलियो की पोस्टरबाजी की घटना पहली बार हुई है ।
कुजू पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है। नक्सलियों की पोस्टर में मुख्य रूप से सामंतवाद, साम्राज्यवाद, पूंजीवाद मुर्दाबाद की बातें लिखी हुई थी साथ ही साथ मार्क्सवादी लेनिन बाद माओवादी विचारधारा जिंदाबाद की बाते लिखी हुई थी । नक्सली संगठन टीएसपीसी इस तरह दस्तक देकर कर इस इलाके में अपना पांव पसारने की काम कर रही है। जिससे वहां के लोगों में दहशत है .
