आयुर्वेदिक चिकित्सकों को प्रैक्टिस और सर्जरी का अधिकार देने पर IMA का विरोध मार्च आज इंडियन मेडिसिन सेंट्रल काउंसिल के द्वारा आयुर्वेदिक चिकित्सकों को मॉडर्न प्रैक्टिस सर्जरी ऑपरेशन सहित दातों की चिकित्सा का अधिकार दिए जाने का इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के डॉक्टरों ने पुराना सदर अस्पताल में विरोध जताया ।
केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर आई एम ए रामगढ़ के डॉक्टरों ने सरकार के इस निर्णय के विरोध में आंदोलन लगातार जारी है जी हाँ आईएमए अध्यक्ष डॉ एस पी सिंह सचिव डॉ ठाकुर मृत्युंजय कुमार ने बताया कि डॉक्टरों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि सरकार की नीति के विरोध में हमलोग लगातार आंदोलन करेंगे।रामगढ़ शहर के पुराना सदर अस्पताल में कोविड 19 को ध्यान में रखते हुवे सोशल डिस्टेंस के साथ बिरोध किया गया।
आज सुबह से ही ओपीडी बंद हैं इस दौरान सभी सरकारी और गैर सरकारी अस्पताल ओपीडी बंद रहेंगे सिर्फ इमरजेंसी सेवाएं बाधित नहीं होगी ,प्रदर्शन करते हुए डॉ ठाकुर मृत्युंजय ने बताया कि हम सभी पुराने चिकित्सा पद्धति का सम्मान करते हैं लेकिन हम सबों को आधुनिक चिकित्सा पद्धति में अतिक्रमण का विरोध है आम जनता के स्वास्थ्य के साथ किसी प्रकार का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं करेगी जिस शिक्षा पद्धति की जानकारी है और डिग्री प्राप्त है सरकार उसे उचित शिक्षा पद्धति से उपचार के अधिकार दे इंडियन मेडिसिन सेंट्रल काउंसिल को अपना निर्णय वापस लेना होगा अन्यथा आई एम ए और चिकित्सा से जुड़े सभी संस्था आंदोलन के लिए मजबूर होंगे जिसकी जिम्मेदारी केंद्र सरकार की होगी।।।