Rajrappa मशीन से कोयला उठाओ का विरोध कर रहे ग्रामीण हुए
हैंड लोडिंग से कोयला उठाव की कर रहे हैं मांग
रजरप्पा : सीसीएल के रजरप्पा परियोजना में कोयले का उठाव हैंडलोडिंग से कराये जाने की माँग को लेकर सैकड़ों ग्रामीणों ने स्टॉक के समक्ष धरना दे रखा है। जिस कारण पिछले 25 दिनों से आरओएम कोयले का उठाव नहीं हो पा रहा है। जिस कारण सीसीएल को लाखों रुपये का नुकसान उठाना पड़ रहा है।
सीसीएल रजरप्पा परियोजना के आसपास के सैकड़ों ग्रामीण महिला – पुरूष पिछले 25 दिनों से कोयला स्टॉक के समक्ष अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं। ग्रामीणों की माँग है कि आरओएम कोयले का उठाव मशीन से ना कराकर, हैंडलोडिंग से कराया जाय। ताकि विस्थापित ग्रामीणों को रोजगार मिल सके। ग्रामीण हरवे, हथ्यार से लैस होकर धरना स्थल पहुँचे थे । हालांकि पुलिस प्रशासन ने कई बार समझाने की कोशिश की। मागर ग्रामीण अपनी माँगों को लेकर डटे रहे ।
वहीँ आरओएम कोयले में लाखों रुपये लगाने वाले डीओ धारकों ने कहा कि प्रबंधन व ग्रामीणों के बीच की लड़ाई में हमारा नुकसान हो रहा है। सीसीएल को भी लाखों रुपये की प्रति दिन क्षति हो रही है। सीसीएल प्रबंधन अगर जल्द कोई समाधान नहीं निकालती है तो हमलोगों के साथ-साथ सीसीएल को भी भारी आर्थिक क्षति होगी।