Patratu डॉ भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
बिजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
पतरातू : पतरातू प्रखंड के साकुल पंचायत में रविदास समिति संकुल के द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l जिसमें सैकड़ों बच्चे – बच्चियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में 100, 200, 400 मीटर दौड़ एवं रिले दौड़ प्रतियोगिता कराया गया।
जिसमें 100 मीटर बालिका दौड़ में प्रथम पायल कुमारी, द्वितीय सृष्टि कुमारी, तृतीय नन्दिनी कुमारी । वही लड़को की 100 मीटर दौड़ में प्रथम हंसराज, द्वितीय संतोष कुमार, तृतीय उदय कुमार तथा रिले दौड़ में सीनियर बालक आसिफ राजा ग्रुप पीटीपीएस, द्वितीय सुरेश ठाकुर साकुल ग्रुप तथा तृतीय स्थान संतोष कुमार सकूल ग्रुप के बच्चों ने प्राप्त किया तथा लड़कियों की रिले दौड़ में प्रथम कृति कुमारी ग्रुप, सांकूल, द्वितीय सृष्टि कुमारी ग्रुप, पतरातू तथा तृतीय नीतू कुमारी ग्रुप साकुल रही ।
खेलकूद प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में जिला पार्षद डोली देवी, मुखिया शिवधन गंझू, पंचायत समिति सदस्य, आशा देवी के साथ आयोजक कर्ता विशाल कुमार,सूरज ठाकुर, नीरज कुमार,राजन कुमार, रोशन,सागर,प्रहलाद,सावन बादल,शशि,कपिल,विश्वनाथ, राजदेव,देवराज,विजय,बिट्टूके साथ सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे ।