Logo
ब्रेकिंग
ले*वी के लिए ठेकेदारों को धम*की देने वाले पांडे गिरोह के चार अपरा*धी गिर*फ्तार रामगढ़ पुलिस ने लेवी के लिए हमले की योजना बना रहे मुखलाल गंझु को हथियार के साथ किया गिरफ्तार बालू खनिज के अवैध खनन व परिवहन पर 1 हाईवा वाहन को किया गया जब्त, प्राथमिकी दर्ज। जरुरतमंदों व गरीबो के लिए 31 अगस्त से शुरू होगा "खाना बैंक" इनलैंड पॉवर लिमिटेड ने कई विद्यालय को दिए वॉटर प्यूरीफायर, सेनेटरी पैड व लगाए पौधे Congress प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश का जिला अध्यक्ष जोया परवीन ने किया स्वागत Kids world स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी कलर बेल्ट कराटे ग्रेडेशन के दौरान प्रतिभागियों ने कराटे के तकनीकों का प्रदर्शन किया! सांसद मनीष जायसवाल ने मंडईखुर्द वासियों से किया वादा निभाया Royal mens parlour का बरकाकाना मार्केट कांप्लेक्स में हुआ उद्घाटन!

Ramgarhखाद्य सुरक्षा पदाधिकारी डॉ श्वेता अमृता लाकड़ा द्वारा चलाया गया जांच अभियान

रामगढ़: खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी रामगढ़ डॉक्टर श्वेता अमृता लाकड़ा द्वारा तीन दिवसीय 2 दिसंबर से लेकर 4 दिसंबर तक रामगढ़ शहर अंतर्गत विभिन्न होटलों, ढाबों एवं मिठाई दुकानों में छापेमारी अभियान चलाया गया।
छापेमारी के दौरान पटेल चौक एवं कैथा के क्षेत्र में आने वाले बनारसी होटल, सत्कार होटल, सुरेंद्र लाइन होटल, विश्वकर्मा लाइन होटल से पनीर के सैंपल लिए गए।

इसके साथ ही कोठार के आसपास के कई मिठाई दुकानों से भी मिठाइयों के सैंपल लिए गए लिए गए। सभी सैम्पलों को स्टेट फूड लैबोरेट्री में जांच हेतु भेज दिया गया है एवं रिपोर्ट आने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

इस संबंध में खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने सभी लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और रंगे हुए मिठाई खासकर लड्डू अथवा जलेबी खरीदते समय दुकानदार से इस्तेमाल किए गए रंग को दिखाने की मांग करें। कामधेनु छाप का रंग इंडस्ट्रियल यूज़ के लिए है और स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार ने अगले 1 साल के लिए पान मसालों के भंडारण एवं क्रय विक्रय पर प्रतिबंध लगाया है। इसकी जानकारी होने पर खाद्य सुरक्षा के अनुमंडल कार्यालय को कोई भी व्यक्ति सूचित कर सकता हैं।