Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ जिले के 18 साक्षर आरक्षी को एएसआई और दो पदाधिकारी को मिली एसआई में प्रोन्नति अवैध शराब कारोबारियों के गिरोह का पर्दाफाश, नकली शराब, खाली बोतल व स्टिकर बरामद रामगढ़ पुलिस ने 10 दिन के अंदर किया लू*ट कां*ड का पर्दाफाश,तीन गि*रफ्तार फूटबॉल मैदान को सेना के अधिकार से मुक्त करने की मांग, CEO को सौंपा ज्ञापन BFCL कर्मचारियों के बच्चों ने भोजन व प्रकृति संरक्षण, स्वच्छता जैसे मुद्दों पर किया नाटक मंचन नवरात्र के प्रथम दिन सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी और रामगढ़ विधायक सुनीता चौधरी ने रांची स्थित आवास में की... एटीएम काट कर चोरी करने वाले गिरोह को पुलिस ने किया गिर*फ्तार, 05 गिरफ्तार पीआईबी रांची द्वारा रामगढ़ कार्यालय के कांफ्रेंस हॉल में 'क्षेत्रीय मीडिया कार्यशाला - वार्तालाप' का... उत्पाद कार्यालय द्वारा चलाया गया सघन छापामारी अभियान रामगढ में मनाई गयी गांधी जयंती इसी पावन धरती पर 1940 में महात्मा गांधी का हुआ था आगमन

Ramgarh उपायुक्त ने की कोरोना के विरुद्ध हो रहे कार्यो की समीक्षा

नियमित अंतराल पर विशेष कोरोना जांच कैम्प का आयोजन किया जाए: डीसी

रामगढ़: जिला समाहरणालय सभागार में उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने जिले में कोरोना के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा की।
बैठक के दौरान सबसे पूर्व उपायुक्त ने सिविल सर्जन रामगढ़ डॉक्टर नीलम चौधरी से जिले के अलग-अलग प्रखंडों में अब तक हुए कोरोना जांच के संख्या की जानकारी ली। इस दौरान उपायुक्त ने सिविल सर्जन को नियमित अंतराल पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों के साथ कार्यों की समीक्षा कर कोरोना जांच में तेजी लाने का निर्देश दिया।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहां की रामगढ़ जिला को कोरोना मुक्त बनाने के लिए यह सबसे जरूरी है कि सभी क्षेत्रों में बड़े स्तर पर लोगों की कोरोना जांच की जाए। इसके लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने एवं वैसे क्षेत्र जहां से ज्यादा संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं, वहां नियमित अंतराल पर विशेष कोरोना जांच कैम्प का आयोजन किया जाए।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों, अंचल अधिकारियों, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को लोगों को कोरोना जांच करवाने हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से व्यापक प्रचार-प्रसार करने एवं लोगों को कोरोना जांच के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया।

बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, मेडिकल ऑफिसर सदर अस्पताल सह जिला यक्ष्मा पदाधिकारी, उपाधीक्षक सदर अस्पताल रामगढ़, अंचल अधिकारियों, प्रखंड विकास पदाधिकारियों, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों, डीपीएम एनएचएम, डीएमएफटी टीम के सदस्य, एडीएफ, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।