जमशेदपुर में पहली बार स्वदेशी नस्ल के कुत्ते को गोद लेने का कैंप लगाया गया
जमशेदपुर के लोगों ने पेश की अनोखी मिसाल
जमशेदपुर : अक्सर आपने सुना होगा कि इंसान के बच्चे को गोद लेते हो लेकिन झारखंड के जमशेदपुर में पहली बार स्वदेशी नस्ल के कुत्ते को गोद लेने का कैंप लगाया गया। जमशेदपुर की रिड पॉश की टीम ने झारखंड में पहली बार आज से सुरु किया स्ट्रीट डॉग अडॉप्शन इसमे छोटे छोटे स्ट्रीट डॉग के बच्चो को शहर के आम लोगो को दिया है ,इनका कहना है कि अब इस ठंड में इनको भी एक घर की जरूरत है और आज झारखंड में पहली बार हम लोग आम आदमी को स्ट्रीट डॉग दिया है,
इन सभी को पूरे वैक्सीन के साथ ओर एक महीने के भोजन भी आम लोगो को दिया है,ताकी किशी को तकलीफ न हो, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कहने पर कई लोगों ने स्वदेशी नस्लों के कुत्तों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया है उनकी अपील को मानते हुए यह कैंप का आयोजन किया गया क्योंकि इस नस्ल के कुत्तों के रखरखाव पर कम खर्च की आवश्यकता होती है पहले से ही भारत के जलवायु के अनुकूल होते हैं।
वही इस तरह के अनोखे पहल को जमशेदपुर लोगों ने हाथों हाथ लिया लोगों का कहना यह भी है कि इस तरह का कैंप आगे भी लगना चाहिए और इस पहल को बढ़ावा मिलना चाहिए ।