Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ पुलिस की त्वरित कार्रवाई से व्यापारियों में हुआ सुरक्षा का माहौल उत्पन्न Nda प्रत्याशी सुनीता चौधरी के साथ दुलमी में हुई घटना पर रजरप्पा थाना में मामला दर्ज! रामगढ़ विधानसभा में 72.22 प्रतिशत मतलब 258393 मतदाताओं ने किया मतदान। रामगढ़ करेगा वोट, 20 नवंबर के नारे से गूंज उठा शहर।l रामगढ़ विधानसभा के निर्देलीय प्रत्याशी पंकज ने जनसंपर्क कर मांगा वोट श्री गुरु नानक देव जी की 556वें जयंती पर रामगढ़ में निकाला भव्य शोभायात्रा जिला प्रशासन रामगढ़ का प्रयास हुआ सफल, बड़कागांव विधानसभा में 68.8 फ़ीसदी हुआ मतदान श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल के बच्चों ने रंगोली बनाकर दिया मतदान का संदेश PCR अध्यक्ष वीरू कुमार ने बीमार पत्रकार चंद्रदीप बक्शी का जाना कुशलक्षेम, किया आर्थिक सहयोग श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव को लेकर दूसरे दिन निकाली गई प्रभात फेरी।

देशव्यापी मजदूर हड़ताल को सफल बनाने वाम दलो के साथ-साथ भाकपा माले सड़कों पर उतरी

रामगढ़ :रामगढ़ जिला के विभिन्न क्षेत्रों में आज 26 नवंबर को देशव्यापी मजदूर हड़ताल को सफल बनाने को जिले के रामगढ़ शहर, बरकाकाना श्रेत्र, भुरकुंडा, आरा सारू बेड़ा, सिरका अरगड्डा में भाकपा माले ने जुलूस निकाला । झंडा वैनर के साथ नारा लगाते हुए सड़कों में मार्च किया गया।

बरकाकाना में भाकपा-माले के देवकीनंदन बेदिया, अमल कुमार ,देवानंद गोप, नागेश्वर मुंडा, बृज नारायण मुंडा, राजेंद्र राम ,भुरकुंडा क्षेत्र में भाकपा माले के प्रखंड सचिव नरेश बढ़ाई , सरजू मुंडा, मनोज मांझी, सुरेंद्र मुंडा के नेतृत्व में और आरा सारू बेड़ा में महादेव मांझी, कर्मा मांझी, जयवीर हंसदा, राम सिंह मांझी , सिरका अरगड्डा क्षेत्र में लक्ष्मण बेदिया, छोटन मुंडा, रामबृक्ष बेदिया, लाका बेदिया के नेतृत्व में जुलूसा निकाला गया।

रामगढ़ शहर में भाकपा महेन्द्र पाठक, माले के जिला सचिव भुनेश्वर बेदिया, एक्टू के जिला अध्यक्ष लक्ष्मण बेदिया ,अवधेश कुमार गुप्ता , ऐपवा नेत्री कांति देवी के नेतृत्व में मार्च निकाला गया ।मार्च में मजदूर किसानों की एकजुटता जिंदाबाद के नारे के साथ, गुलामी के 4 लेबर कोर्ट कानून रद्द करो! काम के पूर्ववत 8 घंटे बहाल करो! निजीकरण पर रोक लगाओ! राष्ट्रीय संपत्ति बेचना बंद करो! बेरोजगारी मंदी, छटनी व महंगाई पर रोक लगाओ! न्यूनतम समर्थन मूल्य पर चोट करने वाला कृषि कानून वापस लो! खेती किसान में कारपोरेट घुसपैठ को बढ़ावा देने वाला कृषि कानून वापस लो! आदि मांगोपर जोरदार नारे बाजी की गई ।

सुभाष चौक पर सभा आयोजित कर केन्द्र सरकार की गलत नितियो का विरोध किया। कल 27 नवंबर 2020 को राजभवन के समक्ष किसान एकजुट होकर एक दिवसीय धरना के कार्यक्रम में रामगढ़ जिला के किसान भी भाग लेंगे।