Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ पुलिस की त्वरित कार्रवाई से व्यापारियों में हुआ सुरक्षा का माहौल उत्पन्न Nda प्रत्याशी सुनीता चौधरी के साथ दुलमी में हुई घटना पर रजरप्पा थाना में मामला दर्ज! रामगढ़ विधानसभा में 72.22 प्रतिशत मतलब 258393 मतदाताओं ने किया मतदान। रामगढ़ करेगा वोट, 20 नवंबर के नारे से गूंज उठा शहर।l रामगढ़ विधानसभा के निर्देलीय प्रत्याशी पंकज ने जनसंपर्क कर मांगा वोट श्री गुरु नानक देव जी की 556वें जयंती पर रामगढ़ में निकाला भव्य शोभायात्रा जिला प्रशासन रामगढ़ का प्रयास हुआ सफल, बड़कागांव विधानसभा में 68.8 फ़ीसदी हुआ मतदान श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल के बच्चों ने रंगोली बनाकर दिया मतदान का संदेश PCR अध्यक्ष वीरू कुमार ने बीमार पत्रकार चंद्रदीप बक्शी का जाना कुशलक्षेम, किया आर्थिक सहयोग श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव को लेकर दूसरे दिन निकाली गई प्रभात फेरी।

रामगढ़ के रांची रोड हिरक नगर में बंधन बैंक का पांचवा यूनिट शाखा खुला।।

रामगढ़ :-रामगढ़ के रांची रोड हिरक नगर में बंधन बैंक का पांचवा यूनिट शाखा का उद्घाटन रामगढ़ के थाना प्रभारी विद्याशंकर ने फीता काटकर और दीप जलाकर बैंक के यूनिट का उद्घाटन किया ।

थाना प्रभारी विद्याशंकर ने बताया कि यह बैंक की पांचवी यूनिट शाखा है बंधन बैंक छोटे-छोटे समूहों को लोन देती है जो कि पचीस हज़ार से लेकर तीन लाख तक लोन देती है गरीब जनता इस लोन को लेकर स्वावलंबन और स्वरोजगार की ओर बढ़ती है यह बैंक का अच्छा प्रयास है जहां तक की सुरक्षा की बात है तो हम लोग प्रदान करेंगे यह एक बैंक की अच्छी पहल है।

मौके पर बंधन बैंक की तरफ से एडीएम अमित कुमार , एम प्रकाश महापात्रा,मिलन बिसतु उपस्थित थे ।।