Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ में सड़कों पर खुलेआम पशुओं को छोड़ने वाले मालिकों की अब खैर नहीं! बिजुलिया तालाब का होगा सौंदर्यीकरण, विधायक सुनीता चौधरी ने किया शिलान्यास, बोटिंग, सिटिंग, झूले और भ... नशे के सौदागरों के विरुद्ध रामगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 करोड़ से अधिक का गांजा जप्त, एक गिरफ्तार मॉबली*चिंग के खिलाफ भाकपा-माले ने निकाला विरोध मार्च,किया प्रदर्शन छावनी को किसान सब्जी विक्रेताओं को अस्थाई शिफ्ट करवाना पड़ा भारी,हूआ विरोध व गाली- गलौज सूक्ष्म से मध्यम उद्योगों का विकास हीं देश के विकास का उन्नत मार्ग है बाल गोपाल के नए प्रतिष्ठान का रामगढ़ सुभाषचौक गुरुद्वारा के सामने हुआ शुभारंभ I पोड़ा गेट पर गो*लीबारी में दो गिर*फ्तार, पि*स्टल बरामद Ajsu ने सब्जी विक्रेताओं से ठेकेदार द्वारा मासूल वसूले जाने का किया विरोध l सेनेटरी एवं मोटर आइटम्स के शोरूम दीपक एजेंसी का हूआ शुभारंभ

Rajrappa सांसद जयंत सिन्हा ने किया चितरपुर क्षेत्र का दौरा, जनता की समस्याओं से हुए रूबरू

भाजपा मलाई की नहीं, भलाई की राजनीति करती है : सांसद

रजरप्पा : हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद जयंत सिन्हा ने रविवार को चितरपुर प्रखंड क्षेत्र का दौरा किया। सर्वप्रथम वे भुचूंगडीह पहुंचे और जनता की समस्याओं से अवगत हुए। उसके बाद सांसद चितरपुर के सुकरीगढ़ा के नायक टोला पहुंचे।

इस दौरान क्षेत्र के लोगों ने राशन कार्ड, पेंशन, आवास सहित कई समस्याओं से सांसद जयंत सिन्हा को अवगत कराया। जिसपर उन्होंने समस्याओं का जल्द निराकरण करने का भरोसा दिलाया। लोगों को संबोधित करते हुए सांसद जयंत सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश निरंतर विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। अन्य राजनीतिक दल के लोग केवल मलाई खाने की राजनीति करते हैं।

लेकिन भारतीय जनता पार्टी मलाई नहीं बल्कि जनता की भलाई करने की राजनीति करती है। कोरोना काल में केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा जनधन खाते में पंद्रह सौ रुपए और राशन उपलब्ध करवाए गए। उन्होंने कहा कि जिन जरूरतमंद लोगों के कच्चे मकान है, उन्हें प्रधानमंत्री आवास के तहत पक्का मकान मुहैया कराया जाएगा।

इस दौरान जगह-जगह लोगों ने सांसद जयंत सिन्हा का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस अवसर पर रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि रणंजय कुमार उर्फ कुंटू बाबू, प्रखंड अध्यक्ष रामकृष्ण दुबे, कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष गणेश प्रसाद, प्रखंड सांसद प्रतिनिधि दीनबंधु पोद्दार, पूर्व बीससूत्री अध्यक्ष रमेश प्रसाद वर्मा, अमृतलाल पटवा, संजय केवट सहित कई भाजपा नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।