Rajrappa रजरप्पा कोयलांचल व चितरपुर क्षेत्र में काफी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
भाई दूज का त्यौहार, बहनों ने की भाइयों की लंबी उम्र की कामना
रजरप्पा कोयलांचल एवं चितरपुर प्रखंड सहित आसपास के क्षेत्रों में सोमवार को भाई दूज का त्यौहार काफी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान महिलाओं और युवतियों ने व्रत पूजा और कथा सुनकर अपने अपने भाइयों की लंबी उम्र एवं समृद्धि की कामना की। पूजा संपन्न होने के पश्चात बहनों ने अपने भाइयों के माथे पर तिलक लगाया।
वहीं भाइयों ने भी अपनी बहनों की रक्षा करने का संकल्प लेते हुए उन्हें उपहार भेंट किया। भाई दूज त्यौहार को लेकर सुबह से ही क्षेत्र के विभिन्न जगहों में महिलाएं और युवतियां एकत्रित होकर पूजा करने में जुटी रही।