गौमाता को गुड़ का हलवा खिला कर मनाया गया गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी का जन्मदिन
रामगढ़ : गिरिडीह सांसद सह पूर्व मंत्री झारखंड सरकार चंद्र प्रकाश चौधरी के 53वे जन्मदिवस पर आजसू के वरिष्ठ नेता विमल बुधिया एवं उनकी पत्नी संगीता बुधिया आजसू नेत्री रीना शाह गोपाल राम एवम श्री कृष्ण विद्या मंदिर के शिक्षको ने जन्मदिन की बधाई दी।
साथ ही सभी ने उनकी लंबी आयु की कामना करते है गौशाला में गौमाता को गुड़ की हलवा खिला कर उनका जन्मदिन मनाया एवम गौमाता से उनके लंबी आयु की प्रार्थना किया।