Rajrappaमहाप्रबंधक गेट के समक्ष संयुक्त मोर्चा के नेताओं ने किया प्रदर्शन
प्रधानमंत्री के नाम सीसीएल प्रबंधन को सौंपा ज्ञापन
रजरप्पा : कमर्शियल माइनिंग सहित कई मांगों को लेकर संयुक्त मोर्चा के नेताओं ने सोमवार को रजरप्पा महाप्रबंधक कार्यालय मुख्य गेट के समक्ष प्रदर्शन किया। इससे पूर्व संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष अनिल प्रसाद के नेतृत्व में श्रमिक प्रतिनिधि झंडा बैनर लेकर केंद्र सरकार और कोल इंडिया प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जुलूस की शक्ल में महाप्रबंधक कार्यालय मुख्य गेट पहुंचे।
जहां सरकार और प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए अपना विरोध प्रकट किया। तत्पश्चात रजरप्पा के स्टॉफ ऑफिसर (कार्मिक/प्रशासन) एसके गोस्वामी और उपप्रबंधक पीएन मिश्रा को अपनी मांगों से संबंधित प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष अनिल प्रसाद ने कहा कि केंद्र सरकार श्रम विरोधी नीति अपनाकर कोयला कामगारों का हक और अधिकार छीनने का प्रयास कर रही है। यदि हमारी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो 29 नवंबर को सभी कोयला कामगार एकजुट होकर हड़ताल करने को बाध्य होंगे। प्रदर्शन करने वालों में किशोरी प्रसाद, आरपी सिंह, कौशल कुमार सिंह, राजेंद्रनाथ चौधरी, हाजी अख्तर आजाद, अमरनाथ वर्मा, अर्जुन दास महंत, विशाल कुमार, चंद्रशेखर सिंह, नरेंद्र लाल दास, विनोद कुमार, हाजी बशीर अंसारी, प्रदीप अग्रवाल, करमा मांझी, बीएल गोसाई, बीएनपी वर्मा सहित कई श्रमिक प्रतिनिधि शामिल थे।