रजरप्पा : रजरप्पा थाना क्षेत्र के भुचुंगडीह गाँव में बीती रात्रि हाथियों के झुण्ड ने भारी उत्पात मचाया। कई ग्रामीणों के खलिहानों में बोरे में रखे धान को बिखेर दिया। तो कई खेतों में लगे तैयार धान की फसल को चट कर गये। जिससे ग्रामीणों को भारी आर्थिक क्षति हुई है।
ग्रामीणों का कहना है कि शाम को हमलोग हमेशा की तरह खलिहानों में ही धान को बोरे में भरकर रखे थे। सुबह जब पहुंचे तो सबकुछ तीतर बितर था। ग्रामीण वन विभाग से मुआवजा की माँग भी कर रहे हैं।