Logo
ब्रेकिंग
युवा आजसू ने हेमंत सरकार पर उठाए सवाल, कहा मंईयां सम्मान राशि वितरण के लिए बच्चों की पढ़ाई करा दी बा... अमित महतो ने समर्थकों से विचार के उपरांत कांग्रेस जिला महासचिव पद से दिया इस्तीफा, जेबीकेएसएस में जा... छावनी परिषद फुटबॉल मैदान में हुआ जन शिकायत समाधान कार्यक्रम, पुलिस महानिरीक्षक अभियान झारखंड रांची न... ले*वी के लिए ठेकेदारों को धम*की देने वाले पांडे गिरोह के चार अपरा*धी गिर*फ्तार रामगढ़ पुलिस ने लेवी के लिए हमले की योजना बना रहे मुखलाल गंझु को हथियार के साथ किया गिरफ्तार बालू खनिज के अवैध खनन व परिवहन पर 1 हाईवा वाहन को किया गया जब्त, प्राथमिकी दर्ज। जरुरतमंदों व गरीबो के लिए 31 अगस्त से शुरू होगा "खाना बैंक" इनलैंड पॉवर लिमिटेड ने कई विद्यालय को दिए वॉटर प्यूरीफायर, सेनेटरी पैड व लगाए पौधे Congress प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश का जिला अध्यक्ष जोया परवीन ने किया स्वागत Kids world स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी

अखिल झारखंड निजी विद्यालय संघ ने मम प्राप्त विद्यालयों को बिना शर्त मान्यता देने की सरकार से की मांग

पतरातू : पीटीपीएस पथ संख्या 5 स्थित लिटिल हर्ट्स पब्लिक स्कूल में अखिल झारखंड निजी विद्यालय संघ की एक आवश्यक बैठक की गयी।
बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष जीवन कुमार व संचालन संघ के सचिव अमित कुमार ने कि।
बैठक के माध्यम से सरकार से मांग किया गया कि सभी मम प्राप्त निजी विद्यालयों को बिना शर्त मान्यता दिया जाय और आरटीई 2019 को नए विद्यालयों पर लागू किया जाय।

सचिव श्री कुमार ने कहा कि हमसभी कोरोना महामारी ने आर्थिक और मानसिक रूप से बहुत परेशानी में हैं,उसपर से सरकार के द्वारा मान्यता निरिक्षन के लिए 25000 देने में सक्षम नहीं हैं। हमसभी सरकार के मदद कर रहे और सामजिक कार्य करते आ रहे हैं। हमारे विद्यालयों में गरीब, माध्यम आय के परिजनों के बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। सरकार हमससभी के इस परेशानी को ससमझकर इसका हल दे। साथ ही जिला शिक्षा अधीक्षक के द्वारा बार बार 25000 की मांग पर सरकार रोक लगाए और वर्ग 8 के सभी बच्चों का निबंधन करे।

इस अवसर पर उपाध्यक्ष कामरेश्वर महतो, उप सचिव सत्येंद्र पाण्डेय, राकेश कुमार, अनिल कुमार शर्मा, विजयंत कुमार, सुनील प्रसाद, अवधेश कुमार सिंह, आर के श्रीवास्तव, ज्योति देवी, धनुक्शारी महतो, हर्ष शर्मा, प्रवीण कुमार, शशि कुशवाहा, अमरनाथ कुशवाहा, समीर, अभय नंदन पाण्डेय, सहित जिले के निजी विद्यालय संचालक उपस्थित थे।