रजरप्पा थाना पुलिस ने आज चितरपुर गोलीकांड के अभियुक्त मुजफ्फर खान के दोनों घरों में कुर्की ज़ब्ती की कार्रवाई की।
दोनों घरों के सामानों की ज़ब्ती सूची तैयार कर थाने लाया गया। इस संबंध में रामगढ़ एसडीपीओ प्रकाश सोय ने बताया कि मामला हत्या से जुड़ा है। आरोपी हत्या कर फरार है। इश्तेहार के बाद कुर्की की कार्रवाई की जा रही है।
